Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानपुलिस के हत्थे चढ़ा लादेन, खुलेंगे कई राज

पुलिस के हत्थे चढ़ा लादेन, खुलेंगे कई राज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। पिछले कई दिनों से राजधानी पुलिस को छका रहा नामी डकैत हनुमान विश्नोई उर्फ लादेन आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। लादेन जयपुर में एक्सेस बैंक की चेस्ट ब्रांच में देश की सबसे बड़ी बैंक डकैती के लिए साजिश रचने की घटना का मुख्य अभियुक्त है। उससे पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं।
पुलिस डकैती के प्रयास की इस वारदात में शामिल अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हनुमान उर्फ लादेन विश्नोई मूल रुप से जोधपुर का रहने वाला है। उसने अपने साथी प्रमोद विश्नोई के साथ मिलकर जयपुर के सी-स्कीम स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में डकैती की साजिश रची थी। एडिशनल डीसीपी साउथ मनोज चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने श्याम नगर इलाके में लादेन को धरदबोचा। इसके साथ ही पुलिस ने भट्टा बस्ती इलाके से हबीब को भी गिरफ्तार किया है। हबीब पर आरोप है कि उसने पैसों के लालच में अपने मोबाइल फोन से बैंक और आसपास के इलाके की रिकॉर्डिंग कर आरोपियों को सौंपी थी।
एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि अशोक नगर थाने के सबइंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक टीम मोहाली, पंजाब भेजी गई थीं। इस टीम ने मोहाली पुलिस के सहयोग से पांच बदमाशों को कल गिरफ्तार किया था। उन्हें लेकर पुलिस टीम आज जयपुर पहुंची। इनमें जोधपुर निवासी संदीप विश्नोई, किशोर नायक, लखन शर्मा और फरीदाबाद उत्तरप्रदेश निवासी रवि उर्फ रविंद्र और राजकुमार है। इनमें पकड़े गए एक बदमाश रवि के पास पुलिस को करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये की पुरानी करेंसी और लग्जरी कार बरामद की है। इसी तरह जोधपुर और जैसलमेर से भी आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक मोहाली पुलिस में तैनात एक एएसआई की मदद से यह गैंग 1 करोड़ 5 लाख रुपए की पुरानी करेंसी को 30 लाख रुपए में बदलवाने की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले ही पांचों बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गए। इसके अलावा मोहाली पुलिस ने एएसआई को भी गिरफ्त में लिया है। लादेन ने ही प्रमोद के मार्फत वारदात के लिए गैंग में युवकों को रुपयों का लालच देकर शामिल करने का काम सौंपा था।
गौरतलब है कि 5 फरवरी की देर रात ढाई बजे जोधपुर और पाली के 13 से ज्यादा नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के सी-स्कीम में स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में डकैती डाली थी। बदमाशों ने बैंक के गार्ड प्रमोद को बंधक बनाकर मारपीट की थी। इस चेस्ट में करीब 925 करोड़ रुपए रखे थे। बदमाशों ने इस रकम को लूटने का प्रयास किया था, लेकिन बैंक में निगरानी ड्यूटी पर तैनात जयपुर पुलिस के कांस्टेबल सीताराम को इसकी भनक लग गई। उसने तत्काल अपनी रायफल से एक गोली चला दी। इससे डकैतों में हड़कंप मच गया। वे खाली हाथ ही भाग निकले।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular