Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरमानव शृंखला बनाने के लिए बॉर्डर पर जुटने लगे लोग

मानव शृंखला बनाने के लिए बॉर्डर पर जुटने लगे लोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में पाकिस्तान से सटती सीमा पर ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम के तहत बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, व श्रीगंगानगर जिलों में साढ़े पांच लाख लोग 700 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला बनाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए है। बीकानेर से सुबह सात बजे से ही लोगों की रवानगी शुरू हो गई। जोश से लबरेज लोग देशभक्ति के नारे लगाते हुए उनके लिए पहले से निर्धारित स्थानों की तरफ बढ़ रहे है। सुबह 11 से 1 बजे के बीच लाखों लोग एक साथ मानव शृंखला बना कर नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

राज्य सरकार की तरफ से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर यह अनूठा आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इसके लिए सीमावर्ती चार जिलों के साथ ही इनसे सटे अन्य जिलों के कलेक्टरों को इस आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए एक ही घड़ी व एक ही कड़ी में सात सौ किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला बनाई जाएगी। कार्यक्रम का समापन दोपहर एक बजे एक साथ राष्ट्रगान के साथ समाप्त होगा।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वयं इस क्षण को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर आमजन का स्वागत करेंगी। इससे पहले वो हेलीकॉप्टर से शहादत को सलाम मानव शृंखला रूट का निरीक्षण करेंगी। इसके चलते राष्ट्र्रीय राजमार्ग 68 बाड़मेर से जैसलमेर, वाया बीकानेर होते हुए गंगानगर तक 700 किलोमीटर लंबा एनएच 68 सोमवार को 5 घंटे बंद रहेगा। दोपहर 2 बजे के बाद हाइवे पर यातायात का संचालन शुरू होगा।

बॉर्डर पर ‘शहादत को सलाम’, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

…तो 70 पार और 2 बार हारे नेताओं को भी मिलेगा टिकट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular