Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थाननिष्क्रिय पदाधिकारी हटेंगे, जनाधार वालों की होगी नियुक्तियां

निष्क्रिय पदाधिकारी हटेंगे, जनाधार वालों की होगी नियुक्तियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में निष्क्रिय पदाधिकारियों की संगठन से छुट्टी करने और सक्रिय तथा जनाधार वालों को उनकी जगह पद देने पर काम शुरू कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सी. पी. जोशी को विधानसभा चुनाव तक राजस्थान में ही काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस बीच पता चला है कि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने निष्क्रिय नेताओं को पदों से हटाने को लेकर सूची तैयार कर ली है, उनके स्थान पर अगले कुछ दिनों में नये पदाधिकारियों की नियुक्तियां हो सकती है। हाल में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्ष जैसे पदों पर काबिज नेताओं की परफोरमेंस पर पार्टी की पैनी नजर रखी गई। निष्क्रिय नेताओं को जल्द ही पदों से हटाकर सक्रिय और जनाधार वाले नेताओं को पद सौंपे जाने का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीते शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांडे और पायलट के साथ ही राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की थी। इसमें राहुल गांधी ने चुनाव की तैयारियों में जुटने और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने के लिए कहा था। बैठक में राहुल गांधी ने पांडे और पायलट को नई नियुक्तयों के लिए फ्री हैंड भी दिया बताया। दिल्ली से लौटने के बाद पांडे और पायलट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में फेरबदल को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular