Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरधर्मयात्रा में भीड़ बढऩे की उम्मीद, 1000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

धर्मयात्रा में भीड़ बढऩे की उम्मीद, 1000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नव संवत्सर के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से 18 मार्च को निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने भी सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं। धर्मयात्रा के दौरान लगभग एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें आर.ए.सी. की तीन कंपनियां भी शामिल होंगी। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने ‘अभय इंडिया’ से बातचीत में बताया कि धर्मयात्रा के आयोजकों के साथ पुलिस की वार्ता हो चुकी है। उसमें आयोजन को लेकर सभी तरह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है। धर्मयात्रा में शामिल होने वाले हथियार लेकर नहीं चले, इसके लिए पाबंद किया गया है। तलवार सहित अन्य हथियार लेकर धर्मयात्रा में शामिल होने वालों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने माना कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा धर्मयात्रा में अधिक भीड़ हो सकती है, लिहाजा पुलिस का जाब्ता भी अधिक लगाया जाएगा। धर्मयात्रा के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों से आयोजित हो रही धर्मयात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी साल-दर-साल बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने भी अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त करने का निर्णय किया है। पिछले साल धर्मयात्रा में शामिल होने वाले कई लोग तलवारें लेकर आ गए थे, जिनसे मौके पर मौजूद पुलिस ने बरामद कर ली थी।

कलक्टर ने ली समन्वय बैठक

धर्मयात्रा के दौरान यातायात, पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर शनिवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में समन्वय बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचंद एवं पवन कुमार मीणा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नानूराम सैनी, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास, शैलेष गुप्ता, थानमल पंडित, उमाशंकर सोलंकी तथा सुरेन्द्र कुमार व्यास मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक गोदारा ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा एवं यातायात की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी। बैठक के दौरान आवश्यकता के अनुसार बेरिकेटिंग, पेयजल, महिलाओं एवं अतिथियों के प्रवेश सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थार्थ नियुक्त कार्यकर्ताओं की सूची उपलब्ध करवाई जाए, जिससे व्यवस्थाओं के संधारण में समन्वय रखा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular