Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरदिवाली की रात गुंडों ने सुनारों की गुवाड़ में मचाया तांडव, जेईएन...

दिवाली की रात गुंडों ने सुनारों की गुवाड़ में मचाया तांडव, जेईएन पर घातक हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। दिवाली की रात खुशियों से सरोबार माहौल में दशहत फैलाने के लिये सुनारों की गुवाड़ पहुंचे दो दर्जन बाईक सवार बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया और विरोध करने पर अपने घर के आगे बैठे डिस्कॉम जेईएन पर लाठियों और धारदार हथियारों से घातक हमलाकर दिया जिनके दस टांके आये है तथा बीच बचाव करने आये रवि सोनी नामक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गुंडों के इस तांडव से घबराये लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये तथा महिलाओं और बच्चों में अभी भी दशहत का माहौल व्याप्त है।

कोतवाली थाने से कुछ ही लांग दूरी पर सुनारों की तीसरी गुवाड़ में रामद्वारे के पास त्यौहारी माहौल में सरेआम तांडव मचाने वाले गुंडों की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद पुलिस हमलावारों को गिरफ्त में नहीं ले पाई है। वहीं कोतवाली एसएचओ ने बताया कि हमलेबाजी में लिप्त एक युवक का सुराग जुटा लिया गया है, जो अभी फरार है। उसके पकड़ में आ जाने के बाद तमाम हमलावारों का पता लगा कर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।

घायल जेईएन ने दर्ज कराई है रिपोर्ट

दिवाली रात गुंडों के तांडव में आहत हुए डिस्कॉम के जेईएन झंवरलाल पुत्र प्रभुदयाल सोनी ने कोतवाली पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिवाली की रात करीब ८.३५ बजे मैं अपने मौसेरे भाई सौरभ सोनी के साथ घर के बाहर बैठा था, तभी बाईक पर सवार होकर गुजरे तीन-चार युवकों ने बीयर की खाली बोतल हमारे घर पर फोड़ी तो मैंने उन्हे टोक दिया। देर रात वहीं बदमाश अपने बीस-पच्चीस साथियों के साथ बाइक पर सवार लाठियों-सरियों से लैस होकर आये हमारे घर पर हमला कर दिया।

सारे बदमाशों ने घर के सामने तांडव मचाया और मेरे घर में घुस कर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई महिलाओं और बच्चों को भी नहंी बख्शा। विरोध करने पर गुंडों ने रवि सोनी पर पट्टी का टुकड़ा फेंक कर उसे घायल कर दिया। बदमाशों ने काफी देर तक मौके पर गुंडागर्दी का तांडव मचाया लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं आई। बाद में सारे बदमाश अपनी बाइकों पर सवार होकर लोगों को ललकारते हुए निकल गये।

बर्दाश्त नहीं होगी गुंडागर्दी : जेठानंद

हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक जेठानंद व्यास ने इस घटनाक्रम में कड़ी नाराजगी जताते हुए आगाह किया है कि इस तरह की गुंडागर्दी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और पुलिस ने वारदात में लिप्त गुंडों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हे सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया तो पुलिस के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular