Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरबड़ी कठिनता से गुजरे इस कांग्रेस नेता के दिन, अब समर्थकों से...

बड़ी कठिनता से गुजरे इस कांग्रेस नेता के दिन, अब समर्थकों से मिलेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीते दो महीने से अस्वस्थता के चलते जर्मनी में रूके कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। वे 11 जुलाई को स्वदेश लौट रहे हैं। इसके बाद 12 जुलाई को डूडी जयपुर स्थित राजकीय आवास 380, सिविल लाइंस पर सुबह दस बजे अपने शुभचिंतकों से मिलेंगे। इस आशय का संदेश बीती रात से वायरल भी हो रहा है।

इस संदेश में डूडी की तरफ से लिखा गया है कि ‘मुझे पिछले पौने दो माह अस्वस्थता की वजह से आपसे दूर रहना पड़ा और मेरी जिंदगी के यह बहुत कठिन पल रहे। लेकिन ईश्वर की कृपा और आपकी दुआओं की वजह से मैं फिर आपके बीच आ रहा हूं।Ó

संदेश में आगे लिखा गया है कि- ‘आपसे अनुरोध है कि 12 जुलाई को सहज भाव से ही पधारें, आपका पधारना और शुभकामना ही महत्वपूर्ण है। चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं फूलमाला इत्यादि नहीं ले सकूंगा इसलिए आप किसी औपचारिकता में नहीं पड़े।Ó इससे आगे उन्होंने लिखा है कि- ‘मुझे पूर्ण आशा है कि 12 जुलाई को निर्धारित मुलाकात में व्यवस्था निर्माण में आपका अपेक्षित सहयोग रहेगा। मैं आप लोगों की दुआओं के बल पर ही शीघ्र स्वस्थ हो सका हूं। मेरी अनुपस्थिति में भी आप लोगों ने मेरे जन्मदिन पर जिस तरह गौसेवा व पौधारोपण के संकल्प को साकार किया उससे मैं अभिभूत हूं और आप सभी का कृतज्ञ हूं।Ó

गौरतलब है कि करीब दो माह पहले नेता प्रतिपक्ष निजी यात्रा पर जर्मनी गए थे, जहां पैर फिसलने से वे घायल हो गए थे। उनकी नसों में खिंचाव के कारण चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। उसके बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। नेता प्रतिपक्ष के निजी सचिव सुशील ढाका ने 12 जुलाई को प्रस्तावित डूडी के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि डूडी 11 जुलाई की रात जयपुर पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम की सूचना से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular