Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरगर्भपात प्रकरण में डॉ. इति को सीएमएचओ ने दिया नोटिस

गर्भपात प्रकरण में डॉ. इति को सीएमएचओ ने दिया नोटिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के बज्जू थानान्तर्गत एक नाबालिग लकड़ी के साथ दुष्कर्म के बाद उसका अवैध गर्भपात कराने के बहुचर्चित मामले में नामजद इति माथुर हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर की डॉ. इति माथुर को सीएमएचओ कार्यालय ने नोटिस देकर जवाब तलब किया है।

उधर, इस मामले में मुख्य आरोपी सीताराम विश्नोई को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में पुलिस अब पीडि़ता का अवैध गर्भपात करने की आरोपी डॉ. इति माथुर को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं। पुलिस अभी दो दिन पहले ही इति के बयान दर्ज कर रिकॉर्ड की कब्जे में लेने के लिए उसके हॉस्पीटल गई थी, लेकिन वो वहां नदारद थी।

मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने भी डॉ. इति माथुर को नोटिस भेज कर उनसे अवैध गर्भपात के संबंध में तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है। डॉ. चौधरी के अनुसार बज्जू में हुए नाबालिग से दुष्कर्म और उसका अवैध गर्भपात के मामले में डॉ. इति को नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया है कि हॉस्पीटल गर्भपात के लिये रजिस्टर्ड ही नहीं है तो गैर कानूनी ढंग से गर्भपात क्यों किया गया।

बीकानेर : जयपुर रोड पर पलटी कार, दो चोटिल, दो बचे

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जयपुर रोड पर शनिवार दोपहर करीब दो बजे एक कार पलट जाने से उसमें सवार दो जने जख्मी हो गए, जबकि दो जने बाल-बाल बच गए। घटना के बाद जख्मी दोनों जनों को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

घटना के अनुसार बीकानेर के सुराणों का मोहल्ला क्षेत्र निवासी गौरीशंंकर अग्रवाल अपनी पत्नी नीलम, बेटे चिराग और एक रिश्तेदार गंगाशहर निवासी सुशील अग्रवाल के साथ सरदारशहर से कार में बीकानेर आ रहे थे। जयपुर रोड पर विजयवर्गीय ढाणी से कुछ दूरी पर कार के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। इससे कार चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क से नीचे उतर कर पलटा खा गई। उसमें सवार सुशील अग्रवाल के हाथ पर चोट लगी है, जबकि नीलम के आंख पर मामूली चोट आई है, जबकि गौरीशंकर और चिराग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता कालू अग्रवाल, पवन सिंघानिया, बुलाकी अग्रवाल सहित अनेक लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

दुष्कर्म-गर्भपात प्रकरण में डॉक्टर भूमिगत, अन्य की भी तलाश जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular