Saturday, April 20, 2024
Hometrending12 दिनों में 10 चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे मोदी, ऐसे बनाई रणनीति

12 दिनों में 10 चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे मोदी, ऐसे बनाई रणनीति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। इनके प्रचार का दौर 23 नवंबर से शुरू हो सकता है। प्रचार अभियान के अंतर्गत अगल-अलग जिलों में रैलियां आयोजित होगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेतृत्व ने चुनावी सभाओं का संभावित कार्यक्रम प्रदेश इकाई को भेज दिया है। पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 दिसंबर तक चुनावी सभा करेंगे। अपने 12 दिनों के इस भीषण प्रचार के दौरान पीएम मोदी 10 सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा 23 नवंबर को अलवर जिले में होगी। इसके बाद 26 नवंबर को जयपुर और भीलवाड़ा में सभा का कार्यक्रम है। इसी तरह 27 नवंबर को पीएम मोदी नागौर और कोटा, 28 नवंबर को डूंगरपुर और दौसा तथा 4 दिसंबर को हनुमानगढ़, सीकर और जोधपुर में रैली को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने 12 चुनावी सभाएं की थी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लगभग 15 सभाएं कर सकते हैं, हर तीन दो से तीन जनसभाएं हो सकती हैं। पार्टी यह चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चेहरे पर लड़ रही है।

बस, 24 घंटें और….कांग्रेस की पहली सूची में 150, भाजपा के 125 नाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular