Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरएजेंट बनकर लाखों ठगे, फर्जी कागजातों से पाई नौकरी

एजेंट बनकर लाखों ठगे, फर्जी कागजातों से पाई नौकरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने फर्जी बीमा एजेंट बनकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में सात जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हनुमान हत्था क्षेत्र निवासी सतीश कुमार पाण्डे पुत्र बजरंग स्वरूप पाण्डे की रिपोर्ट पर प्रेमचन्द नागा, गौरव शर्मा, अशोक राठौड़, प्रदीप (दीपक चतुर्वेदी), गार्ड जितेन्द्र, विद्या कुसवाह, जोरी सिंह कुसवाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 406 के तहत मामला दर्ज किया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने बजाज एलाइंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का झूठा एजेंट बनकर पॉलिसी का कहकर 54,97,833 रुपए ठग ले गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक गौरव खिडिया को सौंपी गई है।

फर्जी दस्तावेजों से रोडवेज में नौकरी

सदर थाना पुलिस ने फर्जी कागजातों से रोडवेज में नौकरी लगने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विजयसिंहपुरा चक कोलायत निवासी सदासुख बिश्नोई पुत्र बींझाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहनराम पुत्र कानाराम बिश्नोई ने फर्जी पढ़ाई संबध्ंाी कागजात बनाकर रोडवेज में ड्राइवर के पद पर नौकरी प्राप्त कर ली। इसमें स्कूल संचालक ने फर्जी कागजात बनाने में सहयोग किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 467 468 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक केदारलाल को सौंपी है।

सरपंच पर गबन का आरोप

बज्जू थाना पुलिस ने गबन के आरोप में ग्राम बागड़सर के तत्कालीन सरपंच सफी खां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांधी नगर बीकानेर निवासी हाल विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत राघवेन्द्र बीका पुत्र नरेन्द्र सिह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी सरपंच सफी खां ने बीएडीपी योजना 2012-13 में सरकारी राशि का गबन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular