Wednesday, April 24, 2024
Homeबीकानेरपेंशन के मुद्दे पर समायोजित शिक्षाकर्मियों की बैठक 11 को

पेंशन के मुद्दे पर समायोजित शिक्षाकर्मियों की बैठक 11 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान अनुदानित समायोजित शिक्षाकर्मी संघ (वेलफेयर सोसायटी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 11 फरवरी को यहां रतन बिहारी पार्क में दोपहर बारह बजे आयोजित होगी।
संघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल में एक आदेश जारी करके अनुदानित समायोजित शिक्षाकर्मी के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के आदेश दिए है। न्यायालय के उक्त आदेशों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए संघ से जुड़े दो प्रतिनिधि बीकानेर आ रहे हैं। वे इस बैठक में न्यायालय की ओर से पेंशन के संबंध में दी गई व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान इस मुद्दे को लेकर संघ की ओर से तय की जाने वाली आगामी रणनीति पर भी गहन विचार विमर्श किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष बाना ने पेंशन के मामले में समायोजित शिक्षाकर्मियों को अब तक मिली सफलता के लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके प्रयासों से ही शिक्षाकर्मियों के हित में न्यायालय का फैसला आया है। उल्लेखनीय है कि समायोजित कर्मियों के पेंशन प्रकरण को लेकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी थी। उनके अलावा पांच अन्य अलग-अलग याचिकाएं भी दायर की गई थी। न्यायालय ने इन सभी याचिकाओं की सुनवाई करते हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के आदेश जारी किए थे। न्यायालय के इस आदेश से शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर छाई हुई है। अब वे आगामी रणनीति तैयार करने के लिए आगामी 11 फरवरी को बैठक करने जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular