Friday, March 29, 2024
Homeम्हारो बीकानेरश्रीसेन जयन्ती महोत्सव के तहत होंगे कई आयोजन

श्रीसेन जयन्ती महोत्सव के तहत होंगे कई आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीसेन जयंती पर श्रीसेन मण्डल ट्रस्ट की ओर से जयंती महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गंगाशहर नई लाइन स्थित श्रीसेन मंदिर में ट्रस्ट की ओर से सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। श्रीसेन मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष मघाराम नाई ने बताया कि 13 अप्रेल की सुबह सात बजे आरती के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी।

इसके बाद सुबह 9 बजे हवन कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सेनजी महाराज का विशाल भण्डारा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। सेन जयंती का मुख्य समारोह शाम 7 बजे मंदिर के बाहर होगा। इसमें प्रतिभाओं को पुरस्कृत, वरिष्ठजनों का अभिनंदन एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मान किया जाएगा। ट्रस्ट के गोपाल सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत एवं पार्षद शिवचन्द पडि़हार होंगे। रात्रि में जागरण कार्यक्रम होगा। इसमें गायक कलाकार दिलीप अक्खासर वाले और ओमप्रकाश भाट तथा गुलाम हुसैन सेनजी महाराज के भजन प्रस्तुत करेंगे। मघाराम नाई ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सेन समाज के बंधुओं से संपर्क किया जा रहा है। संरक्षक किशन पडि़हार, मंत्री रामलाल अजाड़ीवाल, उदाराम नाई, मदन सोलंकी, अमरचन्द फूलभाटी, श्रीकिशन मारु, बंशीलाल पडि़हार, जीवन पडि़हार, कृष्णकुमार पडि़हार, आसकरण मारु, बुलाकीचन्द भाटी, मोहनलाल मास्टरजी, भीखाराम, श्याम सोलंकी, हरीराम पंवार, कानजी मारु, प्रताप, मांगीलाल आदि व्यवस्थाओं में जुटे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular