Friday, March 29, 2024
Homeधर्म-ज्योतिषरामदेवरा यात्रियों के लिए सेवा शिविर शुरू, खुल्ला भण्डारे का जत्था रवाना

रामदेवरा यात्रियों के लिए सेवा शिविर शुरू, खुल्ला भण्डारे का जत्था रवाना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए फड़ बाजार समता नगर खुल्ला भण्डारा का सेवा जत्था शनिवार को रवाना हुआ। खुल्ला भण्डारा का सेवा शिविर खिदरत से पहले 95 किमी. माइल स्टोन पर 9 सितम्बर से शुरू होगा। खुल्ला भण्डारा के संयोजक ओम प्रकाश भाटी ने बताया कि यह सेवा शिविर 11 सितम्बर तक चलेगा। इसमें मिठाई बूंदी, रोटी, पूड़ी सब्जी, दाल, चावल, चाय, बिस्किट कोफ्ंता, शीतल पानी और मेडिकल आदि की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

ओम प्रकाश भाटी ने बताया कि यह खुल्ला भण्डारा सेवा शिविर पिछले 11 साल से लगाया जा रहा है। सेवा शिविर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सेवाएं निशुल्क देते हैं। हर साल भादवा बदी त्रयोदशी से भादवा सुदी प्रतिपदा तक खिदरत के पास पैदल यात्रियों की सेवा की जाती है। मेडिकल सेवा में बीमार पदयात्रियों को दवा दी जाती है। साथ ही गाज-पट्टी और मालिश की सुविधा भी है। इसके अलावा सुबह 4 बजे से चाय नाश्ता दिया जाता है।

शनिवार को समता नगर स्थित कार्यालय से खुल्ला भण्डारा के वाहन बाबा रामदेव के जयघोष के बीच रवाना हुए। आज मध्य रात्रि तक खिदरत पहुंचकर शामियाना तान देंगे और सुबह सवेरे 4 बजे से सेवा शुरू कर देंगे। खुल्ला भण्डारा के स्वयंसेवकों में लालचंद भाटी, मोती लाल सेठिया, रमेश पारीक, मोहन दान रतनु, कल्याण सुथार, जितेन्द्र गर्ग, हरीश गर्ग, वेद प्रकाश बंसल, भगवान दास अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, मोनित भाटी, मनीष भाटी, महेश, लक्ष्मण, सुरेन्द्र पंवार, राजू माली, नारायण सिंह, प्रमेन्द्र अग्रवाल बाबू, करणी सिंह भाटी, संजय सेठिया, वंदना भाटी, मंगलाराम, ओम प्रकाश गहलोत और हरिकिशन भाटी समेत अनेक लोग शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular