Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरकोठारी अस्पताल में भी हो सकेगा अब 'दिल' का इलाज

कोठारी अस्पताल में भी हो सकेगा अब ‘दिल’ का इलाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कैथ लैब का शुभारंभ
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। निजी क्षेत्र में संभाग के सबसे बड़े कोठारी हॉस्पीटल एवं निरामया हार्ट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर की स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देते हुए हृदय रोग विभाग का शुभारंभ किया गया है। यह विभाग आधुनिक फ्लैट पैनल कैथलैब तथा हृदय के लिए गहन चिकित इकाई से सुसज्जित है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर संभाग में पीबीएम अस्पताल के अलावा अन्य स्थान पर कार्यरत कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कोठारी अस्पताल के हृदय रोग विभाग का शुभारंभ कोठारी अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. एस. पी. चौहान व डॉ. मोहम्मद साबिर ने फीता काट कर किया। इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बुडानिया ने विस्तार से हृदय रोगों तथा इनके उपचार के बारे में जानकारी दी। अस्पताल के महाप्रबंधक दिनेश आचार्य ने बताया कि डॉ. सुनील बुडानिया अत्याधुनिक रेडियल रूट (कलाई से हृदय) से ऑपरेशन करने के विशेषज्ञ है। इससे मरीज को अस्पताल में कम समय गुजरना पड़ता है तथा सुविधाजनक भी रहता है। उनकी दक्ष टीम चौबीस घंटे आपातकालीन सेवाओं तथा सामान्य ओपीडी में परामर्श सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेगी।
डॉ. बुडानिया ने बढ़ते हुए हृदय रोगों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बदलते युग में फास्ट फूड कल्चर एवं तनावपूर्ण जीवन शैली हृदय रोग को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। इससे मरीजों और उनके रिश्तेदारों को अत्यधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। बड़े शहरों में उपचार भी बहुत महंगा हे गया है। कोठारी अस्पताल में नवसृजित कैथ लैब में सभी प्रकार के इंटरर्वेशन किए जा सकेंगे। एंजियोग्राफी की जांच के बाद कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज पाये जाने पर विश्व स्तरीय कंपनियों के आधुनिक तकनीक युक्त स्टेंट लगाकर उपचार किया जा सकेगा। हार्ट ब्लॉक (धड़कन की अनियमितता) की स्थिति में सिंगल चैंबर अथवा डबल चैंबर पेसमेकर उपलब्ध होंगे। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य सेवा बीमा योजना के अंतर्गत कोठारी अस्पताल के अधिकृत होने से भामाशाह कार्डधारकों को निशुल्क हृदय रोग भर्ती एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां हृदय धमकियों के अलावा पेरीफरल (पैरों की नसों), केरोटीड आर्टरी तथा गुर्दे की धमनियों की एंजियोग्राफी तथा एंजियोप्लाटी की सुविधा नियमित उपलब्ध होगी। इस अवसर पर कोठारी अस्पताल के महाप्रबंधक दिनेश आचार्य ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कैथ लैब के शुभारंभ अवसर पर उप महाप्रबंधक मनोज पांडिया, विभाग कार्यकारी अधिकारी सुदीप खोखर, चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular