Thursday, March 28, 2024
Homeखेलकोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, 37वां शतक ठोका

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, 37वां शतक ठोका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया खेल डेस्क.  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए। विराट ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। कोहली 10 हजार रन बनाने वाले ५वें भारतीय और दुनिया के 13वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने सबसे कम 205 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था। सचिन ने यह आंकड़ा छूने के लिए 259 पारियां खेली थीं। इसी मैच में कोहली ने शतक लगाया। यह वनडे में उनका 37वां शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले वनडे में भी कोहली ने 140 रन बनाए थे।

विराट कोहली डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अब तक डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। द्रविड़ ने डेब्यू के बाद 10 साल 317 दिन में 10 हजार रन पूरे किए थे। विराट ने 18 अगस्त 2008 को वनडे डेब्यू किया था। इस हिसाब से उन्होंने 10 साल 67 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया।

इस मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड सबसे खराब है। उन्होंने 10 हजार वनडे रन पूरे करने में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा समय लिया। दिलशान ने 293वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था। तब उनका क्रिकेट करियर 15 साल 227 दिन हो चुका था। विराट ने 8000 और 9000 वनडे रन भी सबसे कम पारियों में अपने नाम किए हैं। उन्होंने 175वीं पारी में अपने 8000 और 194वीं पारी में 9000 रन पूरे किए थे। उन्होंने आठ से नौ हजार रन तक पहुंचने में सिर्फ 19 पारियां और 136 दिन लिए।

अब तक 13 बल्लेबाज दस हजारी

अब तक कुल 13 बल्लेबाज दस हजारी क्लब में शामिल हो चुके हैं। इनमें भारत के पांच, श्रीलंका के चार, जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के एकएक बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ने यह उपलपब्धि अपने नाम की है।

पायलट है राहुल की पसंद, पर सीएम का नाम सुझाने की हिम्मत नहीं : राठौड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular