Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरजामा मस्जिद के इमाम फरीदी का इंतकाल, याद आएंगी इनकी नेकियां

जामा मस्जिद के इमाम फरीदी का इंतकाल, याद आएंगी इनकी नेकियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जामा मस्जिद बीकानेर मोहल्ला व्यापारियान के इमाम मौलाना गुलाम अहमद फरीदी का इंतकाल सोमवार सुबह हो गया। फरीदी साहब के निधन के शोक की लहर बीकानेर ही नहीं, बल्कि समूचे राजस्थान मे फैल गई है। बीकानेर में कोटगेट, मोहल्ला व्यापारियान, जोशीवाड़ा, दो पीर आदि क्षेत्रों की दुकानें बंद रखी गई है।

पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने इमाम के निधन पर गहरा शोक जताते हुए बताया कि आपकी छठी पीढ़ी जामा मस्जिद में इमामत करती आ रही हैं। आप जनवरी 1935 मे बीकानेर मे पैदा हुए। आपने धार्मिक शिक्षा सम्भल मदरसा यू.पी. से हासिल की। आप की आयु 84 वर्ष थी। आपके पिता के सानिध्य मे आपने नमाज पढ़ाना, तकरीर करने की जिम्मेदारी से इमामत का काम शुरू किया था। इमाम फरीदी हमेशा समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाने का सन्देश देते थे। हाल में 22 अप्रेल को हसनैन ट्रस्ट में शादियों मे डी.जे., आतिशबाजी, फिजूल खर्चों पर एवं 30 अप्रेल को सुलेमानी लाईब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर दिन व दुनियावी शिक्षा पर आखिरी भाषण दिया था। आपके जनाजे की नमाज़ जामा मस्जिद में 6 बजे शाम अदा की जाएगी। जनाजे की नमाज आपके लड़के कारी मोहम्मद असगर ने पढ़ाएंगे। आपको सुपुर्दे खाक करबला मोहल्ला व्यापारियान में किया जाएगा।

पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा इमाम साहब एक नेक इन्सान थे। आप दुनिया में अपने नेक कामों से जाने जाते थे। आपने हमेशा परोपकार का सदेश दिया। पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने शोक प्रकट करते हुए कहा ईमाम साहब की क्षति बीकानेर की ही नहीं, बल्कि समूचे राजस्थान की क्षति है। आपने हमेशा भलाई रखने का सदेश दिया। कांग्रेस के युवा नेत साजिद सुलेमानी ने फरीदी साहब के इंतकाल पर शोक जताते हुए बताया कि इमाम फरीदी साहब के नूरानी चेहरे का दीदार शाम चार बजे जामा मस्जिद के सामने करवाया जाएगा। बाद नमाज असर पांच बजे जामा मस्जिद कसाबान से जनाजा उठाया जाएगा। उनके जनाजे क नमाज असर की नमाज के बाद होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular