Friday, March 29, 2024
Homeखेलआईपीएल : केकेआर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ...

आईपीएल : केकेआर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। किंग खान की केकेआर ने बुधवार को मुंबई से मात खाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं बना था। रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स को 102 रन से हरा कर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। आईपीएल के 22 मैचों में मुंबई ने 18वीं बार कोलकाता को मात दी। वह 2015 के बाद से कोलकाता से नहीं हारी है।

इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया। मुंबई ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। इशान किशन ने 21 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पूरी पारी 18.1 ओवर में महज 108 रनों पर सिमटकर 102 रनों से हार गई। रनों के लिहाज़ से भी आईपीएल में केकेआर की यह सबसे बड़ी हार है। हालांकि ये पहला मौका है जब कोलकाता की टीम को आईपीएल के इतिहास में सौ से ज़्यादा रन के अंतर से हारी है। इस हार के बाद अब केकेआर के लिए अंतिम-चार में पहुंचने की राह अब काफी मुश्किल हो गई है। उसे न सिर्फ बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट का भी ध्यान देना होगा।

आईपीएल में सबसे बड़ी हार (रनों के लिहाज से)

रनों का अंतर विरोधी मैदान साल

102 रन मुंबई ईडन गार्डेंस 2018

92 रन मुंबई पोर्ट एलिजाबेथ 2009

65 रन मुंबई वानखेड़े 2013

55 रन चेन्नई ईडन गार्डेंस 2010

55 रन दिल्ली फिरोजशाह कोटला 2018

इशान ने बनाया रिकॉर्ड

इशान ने महज 17 गेंदों पर अद्र्धशतक जड़कर ईडन में सुनील नारायण के रिकार्ड की बराबरी कर ली। इशान ने 21 गेंदों पर 62 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इशान ने 14वें ओवर में कुलदीप यादव की लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़कर मुंबई की रन बनाने की गति को जबर्दस्त तेजी दी। इशान से पहले कीरोन पोलार्ड, क्रिस मौरिस, एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल के भी 17 गेंदों पर अद्र्धशतक हैं। आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर अद्र्धशतक जमाने का रिकॉर्ड लोकेश राहुल (14 गेंद) के नाम दर्ज है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular