Thursday, March 28, 2024
Hometrendingमामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही...

मामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही सुर्खियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नोखा.बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उप जिला प्रमुख इंदु तर्ड़ ने नोखा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आर.एल.टी.पी.) के टिकट पर चुनावी समर में कूद कर सारे राजनीतिक समीकरण बदल दिए है। यहां से इंदु के मामा एवं नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी कांग्रेस प्रत्याशी है। इंदु ने सोमवार को जोशीले अंदाज में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा चेहरे उनके साथ थे।

इंदु ने भी पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया के समक्ष बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि नोखा में महिलाओं के 1 लाख 15 हजार वोट हैं। यहां के इतिहास में पहली बार किसी महिला को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का मौका मिला है। यहां डेल्टा कांड हुआ तो कोई नहीं बोला, लेकिन अब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मैं मैदान में आ गई है। युवा और महिलाओं का मुझे जो साथ मिला है उससे लगता है इस बार नोखा निश्चित रूप से इतिहास रचेगा।

किसी को हराने नहीं, बल्कि जीतने आईं हूं… : इंदु

पर्चा दाखिल करने के पत्रकारों ने इंदु से सवाल किया कि क्या वो यहां अपने मामा को हराने के लिए मैदान में उतरी है? इस पर इंदु ने साफतौर पर कहा कि मैं किसी को हराने नहीं, बल्कि खुद जीतने के लिए आईं हूं। आपको बता दें कि इंदु तर्ड़ इससे पहले भी जिला प्रमुख सुशीला सींवर और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोल चुकी है। इंदु के चुनावी समर में उतरने से न केवल कांग्रेस, बल्कि भाजपा खेमे में भी खलबली सी मच गई है।

रणनीति से किया प्रचार का आगाज

आर.एल.टी.पी. प्रत्याशी इंदु तर्ड़ ने पर्चा दाखिल करने के बाद अपने चुनाव प्रचार का आगाज भी सोची-समझी रणनीति के तहत किया है। इंदु ने सबसे पहले शहीद कैप्टन जगदीश बिश्नोई के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। आपको बता दें कि नोखा में लगभग 55 हजार जाट, 40 हजार बिश्नोई और 70 हजार एस.सी-एस.टी. के वोट बताए जाते हैं। ऐसे में इंदु सभी जातियों में सेंध लगाने में जुट गई है।

सेल्फी के लिए उमड़े युवा-महिलाएं

नोखा से चुनाव लड़ रही इंदु तर्ड़ भले ही बीकानेर की राजनीति का कोई अहम् चेहरा नहीं है, लेकिन उनके प्रति युवाओं और महिलाओं का आकर्षण देखते ही बनता है। पर्चा दाखिले के दौरान युवा और महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े।

…तो नोखा में दिग्गज नेता डूडी के सामने ताल ठोकेगी भानजी इंदु

तीसरे मोर्चे की पहली पसंद बनी डूडी की भानजी इंदु नोखा से भरेगी पर्चा!

माली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कल्ला की जोरदार हूटिंग, देखें वीडियो

गहलोत ने दो सीटों से ठोकी ताल, बोले- साला-बहनोई भगाओ, बीकानेर बचाओ…, देखें वीडियो

बीकानेर : चुनाव संबंधी शिकायत हो तो यहां करें डायल…बैठे हैं ऑब्जर्वर

बीकानेर में हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे की भयावह तस्वीरें, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular