Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानशिक्षा विभाग में तबादलों का दौर तेज, थर्ड ग्रेड के शुरू

शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर तेज, थर्ड ग्रेड के शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर तेज हो गया है। देर रात माध्यमिक शिक्षा में 369 थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले किए गए। सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक शिक्षा के थर्ड ग्रेड तबादलों की सूची भी जल्द जारी हो सकती है। बड़ी संख्या में शिक्षक जिन्होंने परिवेदनाएं दी थीं, वे अब तबादला सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को 15 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

विभाग के उपसचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार विष्णुदत्त शर्मा को डीईओ माध्यमिक द्वितीय अजमेर, पूनम गोयल को डीईओ प्रारंभिक द्वितीय अलवर, बंशीलाल को डीईओ प्रारंभिक बांसवाड़ा, वीरेंद्र सिंह यादव को डीईओ माध्यमिक बारां, मनफूल नागर को डीईओ प्रारंभिक बारां, रामनारायण मीणा को डीईओ प्रारंभिक बाड़मेर, मिथलेश शर्मा को डीईओ प्रारंभिक प्रथम भरतपुर, राधेश्याम शर्मा को डीईओ प्रारंभिक प्रथम भीलवाड़ा, सरिता देवी को डीईओ माध्यमिक दौसा, महेश कुमार वाधवानी को डीईओ प्रारंभिक विधि जयपुर और रिपुसूदन को डीईओ प्रारंभिक कोटा के पद पर लगाया गया है। गोपाल सिंह को डाइट बाड़मेर, रामू मीणा को डाइट धौलपुर, गिरिराज प्रसाद गुप्ता को सीमैट गोनेर और कन्हैयालाल भट्ट को डीईओ पंजीयक विभागीय कार्यालय बीकानेर में लगाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular