Thursday, April 18, 2024
Homeबीकानेरअवैध शराब बेचने से मना किया तो मारपीट, रुपए छीने

अवैध शराब बेचने से मना किया तो मारपीट, रुपए छीने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गजनेर थानान्तर्गत अवैध शराब बेचने से मना करने पर शराब की दुकान के सेल्समेन के साथ मारपीट कर रुपए छीनकर भाग जाने के आरोप में पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी कोलायत के गांव सिन्दुका निवासी चतर सिंह (24) पुत्र शैतान सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं शराब ठेका खारी चारणान पर सेल्समैन का काम करता हूं। चार मई की शाम को रामकुमार अवैध शराब बेच रहा था। मैंने मना किया तो उसने अपने भाई ओमप्रकाश जाट व अन्य को बुला लिया। वे गाड़ी में और उसके साथ मारपीट कर 58 हजार 890 रुपए छीनकर भाग गए। पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र केशुराम जाट और रामकुमार पुत्र केशुराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गंगाशहर में क्रिकेट सट्टा, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सट्टे में प्रयुक्त सामान बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में क्रिकेट सट्टा करने के आरोप में चांदमलजी बाग गंगाशहर निवासी हड़मानमल बोथरा (55) पुत्र सोहन लाल बोथरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आरपीजीओ की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एलईडी, लेपटॉप, सेटअप बॉक्स, मोबाईल चार्जर व सट्टा हिसाब रजिस्टर बरामद किया गया है। गौरतलब है कि गंगाशहर थाना पुलिस की ओर से बीते एक माह में क्रिकेट सट्टे को लेकर यह तीसरी कार्रवाई की गई है। शहर में इन दिनों क्रिकेट सट्टा जोरों पर चल रहा है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने सभी थानाप्रभारियों को कड़े निर्देश दे रखे हैं। इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में सट्टे का खेल जोर-शोर से चल रहा है।

महिला से मारपीट, अभद्र व्यवहार, दो के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुभाषपुरा में नायक मोहल्ला निवासी सुनीता (27) पत्नी बिशनाराम की रिपोर्ट पर सुभाषपुरा विासी मनोज पुत्र भागीरथ तथा विनोद पुत्र भागीरथ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सहीराम को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular