Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरभरी गर्मी में कल्ला बाहर निकले तो जोशी क्यों रहे पीछे?

भरी गर्मी में कल्ला बाहर निकले तो जोशी क्यों रहे पीछे?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही दूर हो, लेकिन इसमें भाग्य आजमाने के लिहाज से नेतागण अपनी कमर अभी से कस चुके हैं। गर्म होती जा रही शहर की आबोहवा ने राजनीति में भी गर्मी ला दी है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दो चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी आराम की शैय्या का दामन छोड़ कर मैदान में कूद पड़े हैं। इसकी शुरूआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बी. डी. कल्ला ने पदयात्रा से कर दी। हर दिन बिना धूप-छांव देखे वे गली-गली जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। लोग-बाग भी उनका मान-सम्मान रखने के लिहाज से जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं। नजदीकियां जता रहे हैं। गिले-शिकवों पर बात कर रहे हैं। माल्यार्पण के लिए बाकायदा पहले से ही सूचियां बना ली जाती है।

डॉ. कल्ला की इस फिल्डिंग के मद्देनजर भाजपा खेमे में भी खलबली होनी स्वाभाविक है। आमजन में बंट रहे नंबरों में भला वो भी कैसे पीछे रह जाए। लिहाजा पिछले कुछ दिनों से डॉ. कल्ला के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं उन्हें दो बार चुनाव में हार का स्वाद चखाने वाले भाजपा विधायक डॉ. जोशी भी मैदान में उतर आए हैं। आमतौर पर वे अपने विधायक कार्यकाल में कभी भी समस्याओं को चिन्हित करने के लिहाज से इतने नहीं घूमते। पर, इन दिनों उनके बदले हुए मिजाज से यह जाहिर हो गया है कि भले ही उम्र के वो किसी भी पड़ाव पर हो, लेकिन फिल्डिंग के मामले में डॉ. कल्ला से पीछे रहना नहीं चाहते।

बहरहाल, अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ऐसा पहला मौका होगा जब बिना चुनावी सरगर्मी के दो दिग्गज नेता और चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी भरी गर्मी के दौर में आमजन के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह मौजूदगी कितने दिन तक नजर आती है, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इस ‘अघोषित स्पद्र्धा’ के चलते आमजन को जरूर इनके नियमित ‘दर्शन’ जरूर होने लगे है। वैसे भी जनप्रतिनिधि तो ऐसे ही होते है, जो जनता के बीच आते-जाते नजर आए।

भाजपा विधायक ने इन क्षेत्रों में किया भ्रमण

भाजपा विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने कुछ दिन पहले जहां लक्ष्मीनाथजी मंदिर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में दौरा किया। वहीं मंगलवार को वे आचार्य चौक, जोशी गली, उस्ता बारी क्षेत्रों में लोगों से रूबरू हुए। आचार्य चौक में पुराना शहर मण्डल अध्यक्ष आनंद व्यास नवनीत व्यास, झंवरलाल आचार्य, दीनदयाल आचार्य, अच्चा महाराज, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी लालचंद जोशी, दाऊलाल हर्ष, शिवा आचार्य आदि ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी तरह आचार्यो की घाटी के नीच जोशी गली में पहुंचने पर अमरचंद जोशी, भैरूदान भादाणी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उस्ता बारी चाण्डक भवन के पास पहुंचने पर अशोक आचार्य, दशरथ शर्मा, जयनारायण मारू, गोपालदास व्यास, मोहनलाल शर्मा, चतुर्भुज सुंथार, गणेश आचार्य, विनोद बन, आशीष पुरी आदि ने डॉ. जोशी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए उनका समाधान कराने का अनुरोध किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular