Tuesday, April 23, 2024
Homeबीकानेरमानव शृंखला कार्यक्रम : बॉर्डर जाने के लिए व्यापार मंडल रवाना करेगा...

मानव शृंखला कार्यक्रम : बॉर्डर जाने के लिए व्यापार मंडल रवाना करेगा 500 गाडिय़ां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली ‘मानव शृंखला’ में लोगों की भागीदारी में सहयोग करने के लिहाज से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने अपनी ओर से पहल की है।

मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि जिला प्रशासन ने बीकानेर की 167 किलोमीटर लंबी सीमा को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया है। मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगी। राष्ट्र के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 500 छोटी गाडिय़ां जिसमें प्रत्येक गाड़ी में पांच व्यक्ति होंगे, सादुल क्लब मैदान में सुबह 8.30 पर एकत्रित होगी। यहां से यह सभी गाडिय़ां एक साथ सुबह 9 बजे सादुल क्लब से 820 आर डी सीमा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगी। अध्यक्ष राठी ने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी गाड़ी लेकर सुबह ठीक 8.30 बजे सादुल क्लब मैदान में एकत्रित हो।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली ‘मानव शृंखला’ में छत्तरगढ़ की खारवाली से कोलायत के बीकमपुर तक 166 किलोमीटर क्षेत्र में जिले के लगभग डेढ़ लाख लोग देशभक्ति और एकता का संदेश देंगे। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। शनिवार को मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की, वहीं जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली।

बॉर्डर पर ‘शहादत को सलाम’, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने

राज्य स्वाधीनता समारोह : बीकानेर से एसपी सहित 4 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular