Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थान...इसलिए शिक्षा राज्यमंत्री ने 9894 अफसरों को दिए लेपटॉप

…इसलिए शिक्षा राज्यमंत्री ने 9894 अफसरों को दिए लेपटॉप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य की ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के उन्नयन के लिए वहां पदस्थापित पंचायत प्रारंभिक शिखा अधिकारियों (पीईईओ) को तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ करने की पहल की गई है। इसके तहत सभी 9 हजार 894 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को लेपटॉप प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् के सभागार में राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को लेपटॉप दिए जाने के कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को लेपटॉप दिए जाने से अब उनके कार्य में और गति आएगी तथा वे विद्यालयों की और प्रभावी ढंग से मोनिटरिंग कर पाएंगे। उन्होंने लेपटॉप के तहत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से संपन्न होने पर अधिकारियों को बधाई भी दी।

देवनानी ने इस मौके पर कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग, विद्यालयों के रिकॉर्ड को अद्यतन रखे जाने और तकनीक के इस्तेमाल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित किए जाने के लिए पीईईओ को लैपटॉप प्रदान किए गये हैं। उन्होंने कहा कि इससे शाला दर्शन और शाला दर्पण पोर्टल को ऑनलाईन अपडेट रखा जा सकेगा। उन्होंने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों का आह्वान किया कि वे विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग किए जाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएं।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों की जो पहल हुई, उसके परिणाम आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नवाचारों के तहत ही ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लगाये गये हैं। शिक्षा विभाग में 2018-19 की सभी पदोन्नतियों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने विद्यालयों को ड्रॉप आउट फ्री किए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में शिक्षा अधिकारियों को महत्ती भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए सभी मिलकर प्रयास करें।

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने बताया कि 9 हजार 894 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों सहित प्रदेश के 10 हजार 678 शिक्षा अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा लेपटॉप का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी नोडल केन्द्रों में छात्र नामांकन की वरीयता के आधार पर उन्हें लैपटॉप वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेपटॉप दिए जाने का उद्देश्य यही है कि शिक्षा विभाग सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से सुदृढ़ हो तथा तकनीक से शिक्षा अधिकारियों की कार्य में गति आए।

इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, अतिरिक्त आयुक्त सुरेश ने भी लेपटॉप वितरण और तकनीक से विभागीय सुदृढ़ता के हो रहे प्रयासों के बारे मे जानकारी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular