Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानस्वास्थ्य मंत्री बोले- दो हजार डॉक्टर कर रहे सेवा, बाकी हो रहे...

स्वास्थ्य मंत्री बोले- दो हजार डॉक्टर कर रहे सेवा, बाकी हो रहे गुमराह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि राज्य सरकार ने चिकित्सकों के साथ 12 दिसम्बर को हुए समझौते का पूरा पालन किया है और सरकार चिकित्सकों के विरुद्ध किसी प्रकार की भी दमनात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है।
सराफ ने बताया कि चिकित्सकों की स्वीकार की गई मांगों के बारे में स्पष्ट आदेश भी निकाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में सेवारत साढ़े 7 हजार चिकित्सकों में से 2 हजार से अधिक चिकित्सक अपनी ड्यूटी देकर जनता की सेवा कर रहे हैं।
चिकित्सा मंत्री ने पुन: समस्त सेवारत चिकित्सकों से गुमराह हुए बिना तत्काल अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सेवारत चिकित्सक संघ के कुछ प्रतिनिधि भय के वातावरण का बहाना बनाकर ड्यूटी पर नहीं लौटने के बारे में चिकित्सकों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा विभाग में कोई भय का वातावरण नही है, बल्कि पूर्ण सौहार्दपूर्ण तरीके से 2 हजार से अधिक चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो रहे हैं।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार काम पर लौटने वाले किसी भी चिकित्सक को गिरफ्तार नही कर रही है। उन्होंने सेवारत चिकित्सकों से भी उच्च न्यायालय के आदेश मानकर तत्काल ड्यूटी पर लौटने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular