Wednesday, April 24, 2024
Homeबीकानेरयोग शिविर में खुश रहने के लिए किया हास्यासन

योग शिविर में खुश रहने के लिए किया हास्यासन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महर्षि पतंजलि योग संस्थान एवं प्रांतीय पतंजलि मीडिया टीम के संयुक्त तत्वावधान में गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में रविवार को प्रात: 5 से 7 बजे तक आयोजित दैनिक निशुल्क योग शिविर के दौरान विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष में एडवांस यौगिक क्रियाओं एवं खुश रहने के लिए हास्यासन के साथ ही विभिन्न प्रकार के अभ्यास करवाये गए। प्रेमराज जोशी ने हास्य दिवस पर अलग-अलग अंदाज में काल्पनिक फूलों की खुशबू के माध्यम से आमजन को हंसाकर लोटपोट किया।

योग प्रशिक्षक एवं प्रांत मीडिया सह-प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि हंसना स्वास्थ्य के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। हंसने से शरीर में ऊर्जा और ऑक्सीजन का संचार प्रबल मात्रा में होने से तनावजन्य बीमारियाँ, उच्च रक्तचाप, माइग्रेन हिस्टीरिया, पागलपन, डिप्रेशन, शुगर इत्यादि तमाम बीमारियों से हम आसानी से निजात पा सकते है। डॉ. अमित पुरोहित ने कहा कि सोशल मीडिया की इमोजी के कारण लोगों के चेहरों की हंसी अब अंगूठों तक सीमित हो गई है।

शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयालाल सुथार ने सामूहिक रूप से कहा कि बुद्धि की स्थिरता को नापने का एक पैमाना है चेहरे पर खिली प्रसन्नता। इस मौके पर प्रहलाद चौधरी, पाबूराम सारण, शिवरतन सारस्वत, भँवरी देवी, भानूप्रताप, तेजाराम जाट, अमित मोदी, मदनलाल भाटी, संदीप सारस्वत सहित योग साधक एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular