Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थानअपने ही 'घर' में घिरे हनुमान, भतीजी ने खींवसर से ही ठोकी...

अपने ही ‘घर’ में घिरे हनुमान, भतीजी ने खींवसर से ही ठोकी ताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नागौर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में तीवरे मोर्चे के गठन को लेकर कांग्रेस और भाजपा को घेरने वाले खींवसर सीट से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल खुद अपने ही ‘घर’ में घिर गए हैं। बेनीवाल के सामने उनकी ही भतीजी डॉ. अनिता बेनीवाल ने ताल ठोक दी है। डॉ. अनिता ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर यह ऐलान किया है।

अनिता बेनीवाल ने कहा कि वे भाजपा से खींवसर सीट से दावेदारी जता रही है, टिकट नहीं मिली तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि खींवसर में जितना विकास होना चाहिए था। वर्तमान जनप्रतिनिधि उतना विकास नहीं करा पाए हैं। उन्होंने बेहद सधे शब्दों मे अपने चाचा विधायक हनुमान बेनीवाल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता पिछले 10 साल में परेशान हैं। उनकी उन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, जिनका कि वास्तव में होना चाहिए था। जनता ने उन्हें चुनाव लडऩे के लिए आग्रह किया है, इसलिए चुनाव लडऩे का ऐलान किया है।

पिता सरपंच, दादा विधायक

डॉ. अनिता ने कहा कि उनके दादा स्वर्गीय रामदेव बेनीवाल विधायक रह चुके है और पिता स्वर्गीय रामप्रसाद भी सरपंच रहे थे, ऐसे में राजनीति उन्हेें विरासत में मिली है।

सिस्टम को नहीं दिख रहे ये ‘मौत के कुएं’, डेढ़ महीने में जख्मी हो गए दर्जनों लोग

अरुण चतुर्वेदी ने बताया- इस दिन आएगी भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची…

लाइसेंस देने में देरी, ….तो कब सजेगा पटाखों का बाजार?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular