Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थान'भगवान' को गांवों में ले जाने की तैयारी में सरकार!

‘भगवान’ को गांवों में ले जाने की तैयारी में सरकार!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य सरकार धरती के ‘भगवान’ कहे जाने वाले विशेषज्ञों चिकित्सकों को गांवों में ले जाने की तैयारी कर रही है। इन चिकित्सकों को उन जिलों में तैनात किया जाएगा जहां मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के मामले में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। इन 10 जिलों में शिशु रोग, निश्चेतन और स्त्री रोग विशेषज्ञों को ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ढाई लाख रुपए तक का मासिक वेतन मिलेेेेगा।

नेशनल हेेल्थ मिशन संविदा के आधार पर इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति देने की तैयारी कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम काने वाले निश्चेतन विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। नेशनल हैल्थ मिशन के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में बाड़़मेर, बांसवाड़़ा, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली, उदयपुर, चित्तौड़़, भरतपुर और सिरोही में मातृ व शिशु मृत्यु दर सर्वाधिक है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में विशेषज्ञ चिकित्सक जाना ही नहीं चाहते हैंं। लिहाजा नेशनल हैल्थ मिशन शिशु रोग, निश्चेतन और स्त्री रोग विशेषज्ञों को तीन गुना वेतन पर तैनात करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और अब विशेषज्ञ चिकित्सकों को इन क्षेत्रों में सेवाएं देने पर प्रतिमाह ढाई लाख रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

दूरी के हिसाब से वेतन

नेशनल हेल्थ मिशन के अनुसार जिला मुख्यालय से दूरी के हिसाब से चिकित्सकों को वेतन दिया जाएगा। स्त्री रोग विशेषज्ञ और निश्चेतन विशेषज्ञ को जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक केन्द्र पर सेवाएं देने पर ढाई लाख रुपए, जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी तक 2.30 लाख, जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी तक 2.10 लाख और 30 किलोमीटर की दूरी तक 1.90 लाख रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। इसी प्रकार शिशु रोग विशेषज्ञ को दूरी के हिसाब से ही 1.50 लाख, 1.40 लाख, 1.30 लाख और 1.10 लाख रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular