Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरसरकार का आदेश है, जल्दी करो गौशाला का काम

सरकार का आदेश है, जल्दी करो गौशाला का काम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। निराश्रित पशुओं की समस्या के समाधान के लिए बीकानेर में प्रस्तावित गौशाला को लेकर राज्य सरकार अब गंभीर नजर आ रही है। सरकार ने जिला और नगर निगम प्रशासन को यह काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। इससे यह उम्मीद जताई जा रह है कि आने वाले समय गौशाला निर्माण का काम गति पकड़ सकेगा। बहरहाल, सोमवार को कलक्टर अनिल गुप्ता तथा महापौर नारायण चौपड़ा ने सुजानदेसर में प्रस्तावित गौशाला की जमीन का अवलोकन किया। बताया जाता है कि कलक्टर गुप्ता पहली बार ही गौशाला के काम की प्रगति जानने के लिए मौके पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने महापौर नारायण चौपड़ा से गौशाला को लेकर आगामी कार्ययोजना पर व्यापक विचार-विमर्श किया।

बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से सुजानदेसर में गौशाला के लिए जमीन आवंटित कर दी गई थी। अब निगम को प्रशासन से उक्त जमीन का कब्जा लेना है। इस बीच खबर मिली है कि गौशाला में विकास के कार्य चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे। पहले चरण में एक हजार पशुओं को रखने की व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। इसके साथ ही दूसरे चरण का काम भी शुरू करवाया दिया जाएगा। गौशाला को लेकर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में एक माह का धरना दिया गया था। उसके बाद से यह मामला तूल पकडऩे लग गया। अब सरकार की मंशा है कि उसके इस कार्यकाल में यह काम सिरे चढ़ जाए ताकि आने वाले चुनाव में वे इस मुद्दे को भुना सके।

इधर, कलक्टर और महापौर ने सोमवार को प्रस्तावित गौशाला की जमीन के अलावा सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सुजानदेसर में निर्माणाधीन एसटीपी एवं पंपिंग स्टेशन स्थल का भीअवलोकन किया। कलक्टर ने एसटीपी की चारदीवारी निर्माण समयबद्ध पूर्ण करने तथा यूआईटी द्वारा बनाए गए पौंंड को चारदीवारी के भीतर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है तथा उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसे ध्यान रखते हुए इससे जुड़े अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग हो तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से कार्ययोजना की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि 227 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत सुजानदेसर में एसबीआर तकनीक का 20 एमएलडी का एसटीपी तथा 30 एमएलडी का पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इस दौरान आरयूआइडीपी के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular