Wednesday, April 24, 2024
Homeदेशबीकानेर के गिरिराज नेशनल एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित

बीकानेर के गिरिराज नेशनल एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गुजरात के सुरेंद्र नगर में शनिवार से शुरू हुए दूसरे दो दिवसीय नेशनल सांइस टेक्नो फेअर में श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकंडरी स्कूल के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल को सांइस के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एप्रीशिएट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
भारत सरकार के उपक्रम विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ सांइस क्लब्स, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल काउंसिल ऑफ यंग साइंटिस्ट, रमन सांइस एंड टेक्नोलॉजी फांउडेशन गुजरात, श्री सुरेंद्र नगर जिला कड़वा पाटीदार केलवानी मंडल एवं आल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब राजकोट द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ  सांइस क्लब्स ऑफ  इंडिया के हैड सीनियर साइंटिस्ट डॉ अरविन्द सी रानाडे, सुरेंद्र नगर के विधायक धनजी भाई पटेल, गुजरात अनारक्षित वर्ग विकास निगम के चेयरमैन वसंत भाई पटेल, नेशनल कौंसिल ऑफ टीचर्स साइंटिस्ट, नई दिल्ली के चेयरमैन डॉ. दीपक सिन्हा, अंतरराष्ट्रीय मैथ्स गुरु एवं ऑल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब के निदेशक इंजीनियर बी. एन. राव, विश्व प्रसिद्ध सीनियर वैज्ञानिक तथा इंडियन प्लेटिनिरियम सोसायटी मुंबई के अध्यक्ष डॉ. जे. जे. रावल, विश्व प्रसिद्ध सीनियर वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन नोटियाल, इसरो के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. भरतभाई चनियारा, रमन सांइस एंड टेक्नोलॉजी फांउडेशन के डायरेक्टर डॉ. शांति लाल बोरानिया, ऑल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब, राजकोट के चेयरमैन डॉ. चंद्रमौली जोशी, सिम्बोयसिस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश पांडे, सुरेंद्र नगर जिला कड़वा पाटीदार केलवानी मंडल के अध्यक्ष वसंत भाई पटेल व सचिव एन. के. जकासानिया द्वारा यह अवार्ड दिया गया।
गिरिराज खैरीवाल की इस राष्ट्रीय उपलब्धि अर्जित कर रविवार को बीकानेर आगमन पर गोपेश्वर महादेव मंदिर में सुबह साढे आठ बजे विभिन्न संस्थाओं की तरफ से स्वागत किया जाएगा। स्वागत समारोह के संयोजक गिरिराज आचार्य ने बताया कि खैरीवाल सुबह साढ़े आठ बजे गंगाशहर पहुंचेंगे। इस अवसर पर उनका विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular