Friday, April 19, 2024
Hometrendingसंघर्ष को त्रिकोणीय बनाने के लिए गहलोत ने दोनों सीटों पर झोंकी...

संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने के लिए गहलोत ने दोनों सीटों पर झोंकी ताकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ‘कैंची’ चुनाव निशान के साथ चुनावी समर में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरे गोपाल गहलोत ने बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों ही विधानसभा सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय रूप देने के लिए ताकत झोंक दी है। इन दोनों ही सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही माना जा रहा है, लेकिनं गहलोत इसे त्रिकोणीय शक्ल देने की रणनीति बना रहे हैं। वे अपने राजनीतिक सफर और जन मुद्दों को लेकर चलाए आंदोलन के बूते यह दावा कर रहा है कि जनता उनका साथ जरूर देगी, क्योंकि में औरों की तरह उनसे कभी दूर नहीं गया।

आपको बता दें कि गहलोत वर्ष 2009 में भाजपा के टिकट पर महापौर का चुनाव लड़े थे, तब वे हालांकि हार गए, लेकिन बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीटों के कुल मिलाकर उन्होंने 83 हजार से ज्यादा वोट लिए थे। गहलोत का आरोप है कि तब बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम दोनों ही क्षेत्रों के विधायकों ने उनका सहयोग नहीं किया था। अन्यथा नतीजे कुछ और ही होते।

बहरहाल, शनिवार को गहलोत ने अपने राजनीतिक गुरु स्व. द्वारका प्रसाद तिवाड़ी के पारीक चौक स्थित निवास पहुंचकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद मांगनें के बाद जनसम्पर्क शुरू किया।

जनसंपर्क के दौरान गोगागेट नायक बस्ती में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधानसभा से पैराशूट उम्मीदवार उतार कर बीकानेर की जनता के साथ धोखा किया है। पार्टी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बाहरी उम्मीदवार को मैदान में उतार कर कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। दूसरी तरफ पश्चिम विधानसभा में दी गई टिकट को काट कर एक ‘व्यक्ति विशेष’ को ही चुना, जो लोकतंत्र का अपमान है। सभी कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करते हैं, उन्हें पार्टी की तरफ से भी सम्मान मिलना चाहिए।

लक्ष्मीनाथजी मंदिर से जनसंपर्क

गोपाल गहलोत रविवार सुबह 10 बजे श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। यहां से वे दांती बाजार घूम चक्कर, भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, ठंठेरा बाजार, सुनारों की गुवाड़, कोचरों का मोहल्ला, गोगागेट सर्किल होते हुए मुख्य कार्यालय पहुंचेंगे।

राहुलजी, मुझे ‘कैंची’ मिल गई हैं, मैं काटूंगा ‘पैराशूटर’ की डोरी : गहलोत

लग्जरी गाड़ी से बरामद हुई नोटों की गड्डियां, स्वामी के साथ कौन था? उठ रहे सवाल

सीएम वसुंधरा को बम से उड़ाने की धमकी, एक युवक हिरासत में

एक सप्ताह से भूमिगत यशपाल जोश-खरोश के साथ आए सामने, कही ये बड़ी बात…

एक सप्ताह से भूमिगत यशपाल जोश-खरोश के साथ आए सामने, कही ये बड़ी बात…

बीकानेर : जोशी, बिश्नोई पर कोई कर्जा नहीं, …ये प्रत्याशी हैं करोड़ों के कर्जदार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular