Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरगहलोत-जोशी ने भाजपा के अनशन को बताया 'नाटक'

गहलोत-जोशी ने भाजपा के अनशन को बताया ‘नाटक’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। निराश्रित गौवंश के मुद्दे को लेकर भाजपा के पार्षदों की ओर से बुधवार को शुरू किए गए क्रमिक अनशन को कांग्रेस ने ‘नाटक’ करार दिया है।

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा है कि सरकार और भाजपा उनके आंदोलन से सहमी हुई है। हम पिछले एक साल से लगातार गौवंश के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। इसके बावजूद इनकी आंखें नहीं खुली है। इसीलिए हमने 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है। गहलोत ने सवाल करते हुए कहा कि अब क्रमिक अनशन करने वाले भाजपा के लोग पहले कहां चले गए थे? चार साल तक तो कोई मैदान में नहीं आया।

शहर कांग्रेस के महासचिव आनंद कुमार जोशी ने भाजपा पार्षदों के क्रमिक अनशन को नाटक बताते हुए कहा है कि यह ये लोग जनता को गुमराह करने की साजिश कर रहे है। ये इसलिये क्रमिक अनशन पर बेठे हैं, क्योंकि इन्हें पता हैं अब जनता कांग्रेस के साथ हो चुकी हैं। असल में, कांग्रेस के आंदोलन से पहले ही सरकार घबरा रही हैं। जोशी ने कहा कि कांग्रेस का मुद्दा राजनीति से प्रेरित नहीं है, इसलिए सरकार को झुकना पड़ेगा। यह बात महापौर भी अच्छी तरह समझते हैं, इसीलिए उनके खास माने जाने वाले पार्षद ही क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। भाजपा गाय के नाम पर घटिया राजनीति करते हुए ही सत्ता में आई है, लेकिन अब वह इससे बाहर भी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular