Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थाननकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/चूरू (अभय इंडिया न्यूज)। संभाग के रतनगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 70 लाख का घी जब्त किया है। साथ ही घी बनाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए है। स्थानीय पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक विभिन्न प्रकार के नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है।

जानकारी के मुताबिक रात को पुलिस, रसद व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यह कार्यवाही करते हुए रिको ओद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर छह पर प्लाट 169 में चल रही फैक्ट्री को सीज किया है। इसमें से एक ट्रक जिसमें विभिन्न ब्राण्डों के नकली घी भरा हुआ था तथा एक पाम आयल भरा टेंकर, हजारों टीन व डिब्बे जिन पर दर्जनों प्रकार के ब्रांड छपे है। इसके अलावा लाखों के उपकरण व मशीनें जब्त कर फैक्ट्री सीज कर दी गई है। देर रात पुलिस ने तीन नामजद व छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मौके से दो जनों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य भाग गए। पुलिस ने ट्रेड मार्क अधिनियम, खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम एवं भादंसं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए घी की कीमत लगभग 70 लाख बताई जा रही है। पकड़े गए माल में बॉक्स पैकिंग में 476 कार्टून, 425 टिन 15 द्मद्द पैकिंग, एक पाम ऑयल का टैंकर व एक ट्रक जप्त किया है। ये लोग राघव ब्रांड, बेस्ट डेरी ब्रांड, सरिता ब्रांड, बेस्ट बेकरी ब्रांड, स्मार्ट ब्रांड आदि नाम का घी पैक करते थे जिनके मार्का लगे डिब्बे मिले हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular