Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरगाय माता की घटती संख्या पर सबको होनी चाहिए चिंता

गाय माता की घटती संख्या पर सबको होनी चाहिए चिंता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीअग्रसेन भवन में गौ सेवार्थ आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के दौरान शनिवार को बड़ी संख्या में गौसेवी श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानन्द गिरी महाराज ने गौसवी श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि गाय माता की घटती संख्या पर हम सबको चिंता होनी चाहिए। इनकी घटती संख्या मानव जीवन के लिए बहुत घातक है। इसलिए हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि सभी अपने सामथ्र्य के अनुसार प्रतिदिन गाय की सेवार्थ कुछ न कुछ अंश दें।

c 1

उन्होंने कहा कि गाय हमसे जितना कुछ लेती है उससे कहीं ज्यादा वापस देती है, क्योंकि उसे मां का दर्जा प्राप्त है। मां बिना स्वार्थ हमेशा अपने बच्चों को अपना सब कुछ देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। स्वामी चित्प्रकाशानंद गिरी महाराज ने इस अवसर पर नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), भाजपा नेता एडवोकेट ओम आचार्य सहित अनेक गौसेवियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गौसेवी श्रीभगवान अग्रवाल, रमेश अग्रवाल (कालू), पवन सिंघानिया, गोपाल अग्रवाल, सागर अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, गोपीराम अग्रवाल, रामजी ठेकेदार, प्रहलाद दास आदि ने उपस्थित थे।

c 3

उल्लेखनीय है कि श्रीअग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन बीते सोमवार से शुरू हुआ, जो 12 जून तक होगा। स्व. मोहिनी देवी धर्मपत्नी बालकिशन अग्रवाल की स्मृति में आयोजित हो रहे इस कथा यज्ञ के मुख्य यजमान बाबूलाल अग्रवाल है।

c 4

आयोजन और गौशाला से जुड़े गौसेवी श्रीभगवान अग्रवाल, माणकचंद चौधरी, रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने बताया कि स्वामी चित्प्रकाशानंद गिरी के आह्वान पर कथा यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में गौसेवी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए बाबूलाल अग्रवाल, बनवारीलाल, गौरीशंकर, माणकचंद चौधरी, राजाराम, चंद्रेश कुमार, पवन कुमार, रामचंद्र, बुलाकीदास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular