Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजनों की रहेगी धूम

बीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजनों की रहेगी धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर नगर के 531वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार भी विभिन्न तरह के आयोजनों की धूम रहेगी। इन कार्यक्रमों के संबंध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। कलक्टर ने बताया कि नगर का स्थापना दिवस भव्य एवं पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरूआत 14 अप्रैल को जिला प्रशासन तथा राव बीकाजी संस्थान की ओर से महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में अनूठे-दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी से होगी। यह प्रदर्शनी 16 अप्रैल तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इसी श्रृंखला में 15 अप्रैल को सायं 4 बजे नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में संगोष्ठी तथा 16 अप्रैल को कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया जाएगा। नगर स्थापना दिवस के अवसर पर 17 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से 15 अप्रैल को सायं 5.30 बजे लक्ष्मीनाथजी मंदिर के परिसर में चंदा उत्सव तथा 16 अप्रैल को सायं 7.30 बजे मंदिर व पार्क परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं देवस्थान विभाग की ओर से देशनोक के करणी माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ तथा गणेश मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। कलक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी उन्हें दिए गए कार्यों को समय रहते पूर्ण कर लें तथा आपसी समन्वय रखें।

बैठक में बिजली विभाग के अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, नगर निगम के उपायुक्त ताज मोहम्मद राठौड़, महाराज रायसिंह ट्रस्ट के ले. कर्नल देवनाथ सिंह, राव बीकाजी संस्थान के आनंद आचार्य, कमल रंगा, राजेन्द्र जोशी, इरशाद अजीज, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सीताराम कच्छावा, पूनमचंद पालीवाल, श्रीरतन तम्बोली, पुलिस निरीक्षक सुभाष पूनिया, देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्वेता चौधरी, नगर विकास न्यास के तहसीलदार अशोक अग्रवाल, उरमूल डेयरी के डॉ. इकबाल खान तथा सहायक अभियंता शिव कुमार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular