Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरचुनाव अभी दूर, फिल्डिंग हो गई शुरू

चुनाव अभी दूर, फिल्डिंग हो गई शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी आठ महीने शेष है, लेकिन इसे लेकर स्थानीय नेताओं ने फिल्डिंग तो अभी से शुरू कर दी है। चुनाव लडऩे के दावेदार कई नेता बाकायदा खुले मैदान में जनता के बीच उतर आए हैं, वहीं कई अंदरुनी स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं। जनमानस में अपनी छवि चमकाने के लिए इस बार नेतागण सोशल मीडिया मैनेजमेंट को विशेष तरजीह देते दिखाई पड़ रहे हैं। अधिकांश ने इस दिशा में काम शुरू भी कर दिया है। प्रत्येक दिन लोगों से होने वाले मेल-जोल और अन्य गतिविधियों को सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए भी बाकायदा टीमें बना दी गई हैै। फिजं में भले ही गर्मी बढ़ रही हो, लेकिन फील्ड में उतर चुके नेता इसकी बिल्कुल ही परवाह नहीं कर रहे। हालांकि कई नेता तो शाम के ठंडे वक्त फिल्डिंग करके जन-जन तक दस्तक दे रहे हैं। फिल्डिंग के मामले में फिलहाल विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता ही ज्यादा रूचि लेते नजर आ रहे हैं। भाजपा के दावेदार महज बंद कमरों में ही अपनी चौसर सैट करने में लगे हुए है।

फिलहाल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बी. डी. कल्ला ‘परिवर्तन यात्रा’ के माध्यम से आमजन से संपर्क साध रहे हैं। उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित अन्य पदाधिकारी भी गली-गली घूमकर भाजपा सरकार की नीतियों को कोस रहे हैं। यात्रा के दौरान उनके चहेते कार्यकर्ता गर्मजोशी से स्वागत सत्कार में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इस दरम्यान पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला दावा भी करते हैं कि इस भाजपा के शासन से हर वर्ग त्रस्त हैं। आने वाले समय में कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगी। इसके अलावा वे बीकानेर जिले की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी कर रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस के ही युवा नेता राजकुमार किराड़ू ने भी आगामी चुनावों के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर फिल्डिंग तेज कर दी है। वे भी अपने समर्थकों के साथ न केवल सार्वजनिक रूप से, बल्कि अलग-अलग जगहों पर बैठकें करके भाजपा को कोसते हुए आने वाले विधानसभा में कांग्रेस की जीत पक्की बता रहे हैं। किराड़ू पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे।

उधर, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले गोपाल गहलोत भी पिछले कई महीनों से चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं। गौवंश को लेकर एक महीने तक अनिश्चितकालीन धरना देकर उन्होंने अपनी मंशा हालांकि पहले ही जता दी थी। अब वे नियमित रूप से पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक तौर पर अपनी उपस्थिति पुख्ता भी करने लगे हैं। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से ही एक अन्य दावेदार कांग्रेस देहात के कोषाध्यक्ष एवं युवा नेता कौशल दुग्गड़ भी इन दिनों खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल में दुग्गड़ के समर्थकों ने स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया है। इसमें प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर लाल डूडी, कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। राजनीतिक विश्लेषक इस आयोजन की भव्यता को देख सहज ही अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार दुग्गड़ भी बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मजबूत दावेदार हो सकते हैं। बहरहाल, जिस तरह तापमान का पारा चढ़ रहा है, वैसे ही राजनीति का पारा भी बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में और कितने चेहरे चुनावी मूड के चलते समर में उतरते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular