Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरपानी को लेकर प्रशासन को हुई चिंता, अफसरों की लगाई ड्यूटी

पानी को लेकर प्रशासन को हुई चिंता, अफसरों की लगाई ड्यूटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, सड़क, मौसमी बीमारियों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी वाटरहैड टैंक के सफाई कार्य का सत्यापन करवाया जाएगा तथा राजस्व अधिकारियों की आगामी बैठक में सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार व उपखंड अधिकारी इस कार्य का सत्यापन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा में बिजली का कोई घरेलू कनेक्शन बकाया न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बिजली आपूर्ति भी निर्बाध रूप से हो। कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के द्वितीय चरण में बकाया कार्य इसी माह पूर्ण कर लिए जाएं, साथ ही पूर्ण किए जा चुके कार्यों की रिपोटिंग भी समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाई जाए। उन्होंने नए कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को शहर में गड्ढ़़े भरवाने की कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा जिले में पेच वर्क का अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 84 में से 72 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा ग्रामीण गौरव पथ के तहत खाजूवाला क्षेत्र में मिसिंग लिंक के अन्तर्गत किए जाने वाले 11 कार्यों के टेंडर कर 3 कार्य प्रारम्भ किए जा चुके हैं। जिला कलक्टर ने शेष कार्य शीघ्र प्रारम्भ करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति नियंत्रण में है तथा आमजन में जागरूकता के लिए नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के संबंध में भी निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बंसत आचार्य, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, एसीपी सत्येन्द्र राठौड़ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular