Thursday, March 28, 2024
Homeमनोरंजनहिरण शिकार : सलमान की अगली सुनवाई 17 को

हिरण शिकार : सलमान की अगली सुनवाई 17 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांकाणी काले हिरण के शिकार मामले मे फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। सेशन्स कोर्ट में सजा के खिलाफ की गई अपील पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। बीते पांच अप्रैल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाते हुए दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।

काला हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान खान की याचिका पर सोमवार को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। सलामन ने कोर्ट से अगली सुनवाइयों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग की है। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 जुलाई को करेगा। सलमान के वकील महेश बोड़ा ने कोर्ट में सलमान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने की अपील की। इसके लिए सलमान के वकील ने कोर्ट के समक्ष याचिका भी दायर की। वहीं, सलमान के खिलाफ सुनवाई को देखते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए। सुनवाई के दौरान सलमान के साथ उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता मौजूद थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular