Thursday, April 18, 2024
Homeबीकानेरभाजपा विधायक पुत्र एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष की हादसे में मृत्यु

भाजपा विधायक पुत्र एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष की हादसे में मृत्यु

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा विधायक किशनाराम नाई के पुत्र एवं श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जीवराज नाई (50) की रविवार देर रात जयपुर मार्ग पर सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। जीवराज रात को कार से श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे।

सिखवाल वाटिका के पास अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई और जीवराज के गंभीर चोटें लगी। उन्हें उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान जीवराज की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार सड़क हादसा रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। कार को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक के पोत्र आशीष और भाजपा जिला महामंत्री नितिन नाई पीबीएम अस्पताल पहुंचे। अधिवक्ता अशोक भाटी, सहीराम जाट, विधायक समर्थक, पुलिस अधिकारी और कई नेता भी देर रात अस्पताल पहुंच गए।

कारों की भिड़ंत में एक की मौत

बीकानेर। पूगल व आरडी 682 के बीच बीकानेर रोड पर रविवार सुबह दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पूगल थानाप्रभारी के अनुसार एक कार पूगल से बीकानेर जा रही थी। इसे दंतौर निवासी धनराज सोनी चला रहे थे। इस दौरान एक कार पूगल की ओर आ रही थी, जिसमें बीकानेर निवासी डॉ. विजय शांति बांठिया व उनके साथी सवार थे। इस दौरान दोनों कारों की टक्कर हो गई। हादसे में चालक 45 वर्षीय धनराज सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में डॉ. विजय शांति बांठिया घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें बीकानेर भेज दिया गया। डॉ. बांठिया पूगल में झंवरलाल बुच्चा की पुण्यतिथि पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर मे सेवाएं देने आ रहे थे। उनके साथ संजय बांठिया, धनराज जाट व मदनसिंह माली भी थे। मृतक धनराज सोनी के पुत्र रविकुमार की ओर से घटना का मामला दर्ज कराया गया है।

LDC भर्ती परीक्षा 2018 : पहले चरण में सवा तीन लाख परीक्षार्थी बैठे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular