Friday, April 19, 2024
Homeम्हारो बीकानेर'सुमंगलम' में डांस-गायन व अभिनय की धूम

‘सुमंगलम’ में डांस-गायन व अभिनय की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
dungar 1
डूंगर कॉलेज में आयोजित ‘सुमंगलम’ कार्यक्रम में डांस की प्रस्तुति देती छात्रा।

dungar c 2 dungar c 3

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। डूंगर कॉलेज में तीन दिवसीय ‘सुमंगलम’ कार्यक्रम का समापन गुरुवार को विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शारदा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. भनोत ने विद्यार्थियों को अधिकाधिक रूप से सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं से दिशारी, इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय एवं अन्य सभी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
डॉ. शारदा शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन बनाये रखने की अपील की। उन्होंने छात्रों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये प्रभारी अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना नाम सूचिबद्ध करने के निर्देश दिये। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन में अजय बारूपाल प्रथम, मनोज खान द्वितीय, प्रतापदास तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार एकल नृत्य में विजयश्री आढ़ा प्रथम, दिनेश विश्नोई द्वितीय एवं काननाथ तृतीय स्थान पर रहे। एकाभिनय में कामनाथ प्रथम, हनुमान छींपा द्वितीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य में विजयश्री एवं पार्टी प्रथम तथा मुकेश एण्ड पार्टी द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में डॉ. सोनू शिवा, डॉ. प्रकाश अमरावत, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. सुमन लता त्रिपाठी, डॉ. लीना शरण, डॉ. दिव्या जोशी, निधि शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. राजनारायण व्यास एवं डॉ. अनिला पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रकोष्ठ की डॉ. मीना रानी, डॉ. इन्द्रा विश्नोई, डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी, डॉ. सुमनलता मेनरॉय, डॉ. उषा लोमरोर, डॉ. सुमित्रा चारण, डॉ. स्नेहलता पाण्डिया, आदि अनेक संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular