Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरआयुक्त की एफआईआर पर कांग्रेस का जवाबी हमला

आयुक्त की एफआईआर पर कांग्रेस का जवाबी हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर निगम के महापौर के साथ अभद्र व्यवहार करने व राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में निगम के आयुक्त निकया गोहाएन की ओर से दर्ज कराए गए मामले को लेकर कांग्रेस ने जवाबी हमला बोल दिया है।
कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने शनिवार शाम धरनास्थल पर प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले आयुक्त निकया गोहाएन घटनाक्रम के दौरान खुद दफ्तर में मौजूद ही नहीं थे। यदि हमने महापौर से अभद्र व्यवहार किया था तो मुकदमा उन्हीं को कराना था। गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि असल में, सरकार और प्रशासन झूठे और मनगढ़त मुकदमे दर्ज कराकर कांग्रेस के आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन हम ऐसे मुकदमों से नहीं डरते। भले ही ऐसे झूठे सौ मुकदमे दर्ज करा दें, हम डरने वाले नहीं है। हम जेल भी जाने को तैयार है। गहलोत ने फिर दोहराया कि गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाले पिछले चार सालों से हाथ पर हाथ धरे बैठे है। शहर में पंद्रह हजार निराश्रित पशु भटक रहे हैं। पॉलीथिन थैलियां खाने से इनकी मौतें हो रही हैं। प्रशासन और सरकार इस समस्या से छुटकारा दिलाने के बजाय झूठे मुकदमे दर्ज करा कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि महापौर को आमजन से मिलने की फुर्सत ही नहीं है, ऐसे में उन्हें सरकारी गाड़ी का उपयोग करने का कोई हक नहीं बनता। अब वे शांतिपूर्वक आंदोलन करने वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। शहर की जनता इनकी चाल को समझती है। युवा कांग्रेस नेता आनंद जोशी ने कहा है कि सरकार और प्रशासन झूठे मुकदमों से डराने की कोशिश न करें। कांग्रेस के कार्यकर्ता इनसे डरने वाले नहीं है। उन्हें चाहिए कि वो जनता से जुड़े गौवंश और अन्य मुद्दों पर गौर करें, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular