Tuesday, March 19, 2024
Homeबीकानेरकांग्रेस सूची जारी, बीकानेर से डूडी, बेनीवाल, झंवर, गहलोत, भाटी, गोदारा, मेघवाल...

कांग्रेस सूची जारी, बीकानेर से डूडी, बेनीवाल, झंवर, गहलोत, भाटी, गोदारा, मेघवाल को टिकट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार अपने प्रत्याशियों की बहुप्रतीक्षित पहली सूची जारी कर दी है।

सूची के अनुसार टोंक से सचिन पायलट, सरदारपुरा से अशोक गहलोत, उदयपुर सिटी से गिरिजा व्यास, कोटा उत्तर से शांतिलाल धारीवाल, नाथद्वारा से सीपी जोशी, नोखा से रामेश्वर डूडी चुनाव लड़ेंगे।

बीकानेर पूर्व से कन्हैयालाल झंवर, बीकानेर पश्चिम से यशपाल गहलोत, खाजूवाला से गोविंदराम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, लूनकरणसर से वीरेन्द्र बेनीवाल को टिकट दिया गया है। इसी तरह लूणी से महेन्द्र बिश्नोई, गोगुंदा से मांगीलाल गरासिया, रेवदर से नीरज डांगी, सिरोही से जीवाराम आर्या, झाड़ोल से सुनील, छबड़ा से करण सिंह, मसूदा से राकेश पारिख, डीडवाना से चेतन चौधरी, नसीराबाद से रामनारायण, चूरू से रफीक, सुजानगढ़ से भंवरलाल मेघवाल, मंडावा से रीटा चौधरी, नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, लक्ष्मण गढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, श्रीमाधोपुर से दीपेन्द्र सिंह शेखावत, कोटपुतली से राजेन्द्र सिंह यादव, देउली उनियारा से हरीश मीणा, अजमेर नॉर्थ से महेन्द्र सिंह, अजमेर नॉर्थ एससी से हेमंत भाटी, सार्दुलपुर कृष्णा पूनिया, पुष्कर से नसीम, केकड़ी से रघु शर्मा, शाहपुरा से मनीष यादव, झोटवाड़ा से लालंचद कटारिया, फलोदी से महेश व्यास, नागौर से हबीबुर्रहमान, मकराना से जाकिर, ओसिया से लीला मदेरणा, जैसलमेर से रूपाराम, आमेर से प्रशांत शर्मा, बायतू से हरीश चौधरी,  शाहपुरा से मनीष यादव, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी, लालसोट से परसादी लाल मीणा, जोधपुर से हीरालाल, डग से मदनलाल वर्मा,  बस्सी से दौलतराम मीणा, गंगानगर से अशोक चांडक, सूरतगढ़ से हनुमान, अनूपगढ़ से कुलदीप इंदौरा, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, रायसिंहनगर से सोना देवी बावरी, कोटपुतली से राजेन्द्र यादव, सोजत से शोभा सोलंकी, मारवाड़ जंक्शन से जस्साराम राठौड़, नावां से महेन्द्र चौधरी, परबतसर से रामनिवास, सादुलपुर से जगदीश जांगिड़, भीलवाड़ा से अनिल डांगी, सहाड़ा से कैलाश त्रिवेदी, कुंभलगढ़ से गणेश परमार, पोकरण से सालेह मोहम्मद, शिव से अमीन खान, बाड़मेर से मेवाराम जैन, बिलाड़ा से हीराराम मेघवाल, दौसा से मुरारीलाल मीणा, जहाजपुर से धीरज गुर्जर, मांडलगढ़ से विवेक धाकड़, हिंडौली से अशोक चांदना, पिपलदा से रामनारायण मीणा, शाहपुरा (भीलवाड़ा) से महावीर प्रसाद, बगरू से गंगा देवी, मेड़ता सिटी से सोनू, किशनपोल से अमीन कागजी, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, बयाना से अमर सिंह जाटव, पचपदरा से मदन प्रजापत, सिवाना से पंकज प्रताप सिंह, गुढामलानी से हेमाराम चौधरी, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, संगरिया से शबनम गोदारा, हनुमानगढ़ से विनोद चौधरी, पीलीबंगा से विनोद कुमार गोठवाल, भादरा से सुरेश के नाम घोषित किए गए हैँ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular