Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरगौवंश का मुद्दा : राजधानी में डटे रहे महापौर, मंत्री को दी...

गौवंश का मुद्दा : राजधानी में डटे रहे महापौर, मंत्री को दी बधाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। निराश्रित गौवंश के लिए जमीन आवंटित कराने को लेकर एक ओर जहां कांग्रेस ने धरना देकर दबाव बनाया, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा दो दिन से राजधानी जयपुर में डटे रहे। सोमवार को जमीन आवंटन के मसले पर राज्य सरकार का रुख हालांकि स्पष्ट हो गया था, फिर भी महापौर मंगलवार को भी वहीं रहे। मंगलवार सुबह उन्होंने नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी से मिलकर जमीन आवंटन के लिए उनका आभार जताते हुए बधाई दी। इससे पहले सोमवार को भी महापौर ने मंत्री कृपलानी से मिलकर जमीन आवंटन के मामले में तत्परता बरतने का अनुरोध किया था।
महापौर नारायण चौपड़ा ने ‘अभय इंडिया’ से बातचीत में बताया कि निराश्रित गौवंश की समस्या के समाधान के लिए वे अपने कार्यकाल के आरंभ से ही पूरी तन्मयता से जुटे हुए थे, लेकिन बीच-बीच में कई तकनीकी और अन्य कारणों से इस कार्य में विलंब हो गया। गौशाला के लिए जमीन आवंटित हो गई है। अब निगम इसके लिए निर्धारित की गई लगान की चालीस गुणा राशि जल्द ही जमा करा देगा। इसकी प्रक्रिया बुधवार से ही शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद आवंटित जमीन की फेंसिंग के काम सहित वहां पानी और चारे की उपलब्धता के लिए भी तेजी से प्रयास किए जाएंगे। महापौर चौपड़ा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्व मंत्री अमराराम, कलक्टर अनिल गुप्ता, उपमहापौर अशोक आचार्य सहित सभी पार्षदों को इस कार्य में सहयोग करने पर आभार जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने जमीन आवंटन को लेकर नगर विकास न्यास की ओर से एनओसी जारी करने के संबंध में न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का आभार जताया।
महापौर ने गौवंश के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के सवाल पर कहा कि हम निराश्रित गौवंश को लेकर संवेदनशील थे और हमेशा रहेंगे भी। जहां तक जमीन आवंटन का मसला है तो यह पिछले महीने ही साफ हो गया था कि यह काम तो होना ही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular