Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानसीएम का तीन दिवसीय दौरा, तीन अफसरों पर गिरी गाज

सीएम का तीन दिवसीय दौरा, तीन अफसरों पर गिरी गाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के श्रीगंगानगर जिले के तीन दिवसीय दौरे की गाज तीन अफसरों पर पड़ी। सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायतों को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर श्रीगंगानगर जिला परिषद् के सीईओ विश्राम मीणा, राजस्व अपील अधिकारी, श्रीगंगानगर प्रेमाराम परमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तेजासिंह को तुरन्त प्रभाव से हटा दिया गया।

मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने श्रीगंगानगर जिला परिषद् सीईओ विश्राम मीणा के खिलाफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के दौरान पट्टे वितरण में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी। इसके अलावा भी जनसंवाद में उनके खिलाफ कई लोगों ने शिकायतें की थी।

राजस्व अपील अधिकारी प्रेमाराम परमार के खिलाफ लोगों ने कार्य के प्रति उदासीनता बरतने एवं फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने की शिकायतें की थीं। जनसंवाद में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तेजासिंह के खिलाफ भी लोगों की नाराजगी सामने आई थी। लोगों ने शिकायत की थी कि वे कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं। मुख्यमंत्री ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और जनसंवाद के दौरान ही कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने में जो लापरवाही बरतेगा, उसे किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

राजे के निर्देशों के बाद कार्मिक विभाग ने गुरूवार शाम को आदेश जारी कर विश्राम मीणा को निदेशक, राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर तथा प्रेमाराम परमार को रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर लगा दिया। इसी प्रकार शिक्षा विभाग (गु्रप-2) ने एक आदेश जारी कर डीईओ तेजासिंह को प्रधानाचार्य डाईट, करौली लगाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular