Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानसीएम वसुंधरा ने किया स्वीच ऑन....और जगमगा उठा परकोटा

सीएम वसुंधरा ने किया स्वीच ऑन….और जगमगा उठा परकोटा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को रामनिवास बाग में मसाला चौक फूड कोर्ट तथा जयपुर वाल्ड सिटी इल्यूमिनेशन प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में न्यू गेट, चौड़ा रास्ता एवं त्रिपोलिया गेट पर की गई लाइटिंग का स्विच ऑन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि 15 अगस्त तक सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र में लाइटिंग का यह काम पूरा हो जाएगा और पुराना शहर आकर्षक लाइट्स से जगमग हो उठेगा। राजे ने कहा कि जयपुर की समृद्ध विरासत को सहेजते हुए उसे और सुंदर बनाने के लिए ये विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इससे जयपुर में पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही। यहां का व्यापार भी बढ़ेगा। साथ ही जयपुरवासियों को पर्यटन के लिए नए केंद्र उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए रिंग रोड, द्रव्यवती रिवर फ्रंट, नाइट ट्यूरिज्म, पैंथर सफारी सहित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। ये प्रोजेक्ट जयपुर को आधुनिक बनाने के साथ ही इसकी सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। इस अवसर पर चौड़ा रास्ता व्यापार मण्डल एवं जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का शॉल एवं चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया और चारदीवारी में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने जयपुर के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद चखा
मसाला चौक फूड कोर्ट का शुभारम्भ कर मुख्यमंत्री ने जयपुर के प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों द्वारा यहां शुरू की गई सभी फूड शॉप्स का अवलोकन किया। उन्होंने सभी शॉप मालिकों से कहा कि वे व्यंजन बनाने और परोसने में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने यहां जयपुर के विभिन्न प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर महापौर अशोक लाहोटी, उप महापौर मनोज भारद्वाज, मुख्य सचिव एनसी गोयल, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन सुबोध अग्रवाल, जेडीसी वैभव गालरिया, नगर निगम आयुक्त रवि जैन सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular