Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानबदलाव : अब गांव 'मियों का बाड़ा' कहलाएगा 'महेश नगर'

बदलाव : अब गांव ‘मियों का बाड़ा’ कहलाएगा ‘महेश नगर’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। पाकिस्तान बॉर्डर एरिया से सटे बाड़मेर जिले के गांव ‘मियों का बाड़ा’ नाम अब बदलकर ‘महेश नगर’ हो गया है। गांव का नाम को बदलने की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वसुंधरा राजे सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। यहां के स्टेशन पर लगे बोर्ड से मियों का बाड़ा साफ कर महेश नगर नाम का बोर्ड भी लिख दिया गया है। बता दें कि हाल में उत्तरप्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने सभी सरकारी विभागों को एक परिपत्र जारी कर कहा है कि अब इस गांव से संबंधित कामकाज महेश नगर के नाम से होंगे। ‘मियों का बाड़ा’ गांव के स्कूल, पटवार घर तथा सरकारी अस्पताल से भी पुराना नाम हटाकर नया नाम लिख दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आजादी से पहले इस गांव का नाम ‘महेश रो बाड़ो’ था, जो बाद में मियां का बाड़ा कहलाया जाने लगा। अब मियों का बाड़ा का नया नाम महेश नगर कर दिया गया है। नाम बदलने की जानकारी जिला कलक्टर और सिवाना तहसील के एसडीएम के हवाले से आई है।

रिपोर्ट के बाद बदला गया नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय को राजस्थान सरकार ने इसी साल जनवरी माह में प्रस्ताव भेजा था, जिसे गृह मंत्रालय ने हाल ही में मंजूरी दे दी है। हालांकि, नाम बदलने के इस कदम पर बाड़मेर के सिवाना के विधायक हमीर सिंह का कहना है कि मियों का बाड़ा का नाम बदलने की मांग काफी पुरानी थी। उन्होंने कहा कि इस गांव में भगवान शिव का मंदिर के होने की वजह से इसका नाम महेश नगर रखा गया है। इसके पहले इसका यही नाम था, लेकिन वक्त के साथ लोगों की बोली में बदलाव और पलायन के चलते इसे मियों का बाड़ा बुलाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने आईबी, भू-सर्वेक्षण विभाग और डाक विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्टों का अध्ययन किया। इन रिपोर्टों में नाम बदलने को लेकर कोई आपत्ति नहीं थी, इसलिए मंजूरी दी गई है। पाक सीमा के निकट होने के कारण सेना, बीएसएफ और आईबी की रिपोर्ट महत्वपूर्ण मानी गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular