Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरचांद मोदी मर्डर केस : आरोपी तीन युवक नामजद, सरगर्मी से हो...

चांद मोदी मर्डर केस : आरोपी तीन युवक नामजद, सरगर्मी से हो रही तलाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। दियातरा में रामदेवरा पैदल यात्रियों के सेवार्थ खत्री मोदी युवा मंडल सेवा समिति की ओर से लगाए गए शिविर में आपसी बोलचाल को लेकर हुई चांद रतन मोदी की हत्या के मामले में कोलायत थाना पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर उनकी तलाश सरगर्मी से कर रही हैं। आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें भी गठित की गई है।

कोलायत थानाप्रभारी जगदीश सिंह ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि चांद रतन की हत्या के आरोप में लक्ष्मीनाथजी मंदिर घाटी क्षेत्र निवासी सुनील पुत्र संपत माली, बड़ा बाजार निवाी ललित तंवर पुत्र बंशीलाल तंवर तथा छबीली घाटी निवासी सुनील पुत्र लालचंद माली को नामजद किया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद फरार तीनों आरोपियों को दबोचने के लिये उनके घरों और ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन हत्थे नहीं चढ़े।

खत्री-मोदी समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

सेवादार चंाद मोदी की हत्या से आक्रोशित खत्री मोदी समाज के लोगों ने बुधवार सुबह यहां पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए वारदात में लिप्त अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव को कब्जे में लेने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकरियों को समझाइस कर वारदात में लिप्त तीनों मुलजिमों के जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाने के साथ वारदात की निस्पक्ष जांच कार्यवाही का भरोसा दिया। प्रदर्शन करने वालों में शांतिलाल मोदी, श्याम मोदी, जितेन्द्र मोदी, विनोद मोदी, मोंटू खन्ना, गुलाम मुस्तफा समेत बड़ी तादाद में खत्री मोदी समाज और रामदेवरा सेवा संघों के प्रतिनिधि शामिल थे।

बीकानेर में आपसी बोलचाल को लेकर युवक का मर्डर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular