Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरगोचर में मनाया वन महोत्सव, पौधे लगाने के लिए मची होड़

गोचर में मनाया वन महोत्सव, पौधे लगाने के लिए मची होड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से गंगाशहर-सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से सुजानदेसर गोचर में वन महोत्सव का आयोजन किया किया गया। ‘आओ एक पौधा रोपो, ग्लोबल वार्मिंग रोको’ के तहत पौधे लगाने के लिए पर्यावरण प्रेमियों में होड़ सी मच गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा, विशिष्ट अतिथि एस.बी.आई. के उप महाप्रबंधक बिपन गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (प्रथम) हरीश राजपाल, सहायक महाप्रबंधक (द्वितीय) डी.एस. आसवानी, सहायक महाप्रबंधक (वसूली) अनिल सहाय, सहायक महाप्रबंधक (अनुपालना) हेमन्त कपूर, श्रीकृष्ण गोसंर्वधन समिति के अध्यक्ष बंशीलाल तंवर, सेवाराम गहलोत, लखुराम गहलोत तथा सूरजमल थे।

मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा ने बैंक द्वारा सुजानदेसर गोचर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की। बैंक के उप महाप्रबंधक बिपन गुप्ता ने एस.बी.आई. द्वारा निरन्तर अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। अतिथियों ने गतवर्ष लगाये गये 500 पैधों की प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए समिति के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

समिति सीताराम कच्छावा ने बताया कि वन महोत्सव में पीपल, नीम, सहजना, बड़, खेजड़ी, करंज, श्याम आदि के करीब 500 पौधे लगाये गए। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। बड़े बुजुर्गों तथा बच्चों में पौधा रोपण के लिए जबरदस्त उत्साह था। समिति के सेवादार बाबूलाल गहलोत, सीताराम कच्छावा, विजय कुमार गहलोत, गणेश सांखला, श्यामलाल गहलोत, इन्द्रचन्द कच्छावा, बजरंगलाल गहलोत, संतोष कुमार गहलोत ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में वाई.के. शर्मा योगी, मिलन गहलोत, एम.एम.एल. पुरोहित, मोहन सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा, चन्द्र शेखर शर्मा, लालचंद वर्मा, संतोष प्रसाद, बजरंग लाल कुम्हार, एच.आर. भाखर, लालचंद वर्मा, मांगीलाल दैया, वी.के. शर्मा, प्रेम गहलोत, जैसराज कच्छावा, विनोद महात्मा, विकास दैया, निर्मल सोनी, घनश्याम महात्मा, अशोक जसमतियां, शैलेष आचार्य, हरी प्रकाश सोनी, शिव प्रकाश सोनी ने भी भागीदारी निभाई।

सीएम के मुद्दे पर बोले गहलोत, मौका लगते ही पूरी कर दूंगा सारी कसर

उप महापौर ने किया आगाह- इधर मत आना…खतरा है!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular