Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थानउपचुनाव : मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

उपचुनाव : मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में अजमेर, अलवर में लोकसभा व मांडलगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया। शुरूआती दो घंटों में लगभग बारह फीसदी मतदान हुआ है। अजमेर के एक मतदान केन्द्र के बाहर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में भेदभाव करने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार अजमेर के संत रामदास स्कूल के पोलिंग बूथ में जब मंत्री वासुदेव देवनानी वोट देकर बाहर निकले तो वहां मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने का प्रयास किया। इस बीच मतदान केन्द्र पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करवाया तो मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवनानी ने उन्हें शाम को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद काफी देर तक मतदान केन्द्र के बाहर हंगामा चलता रहा।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के निधन के कारण रिक्त हुई अजमेर संसदीय सीट पर 26 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। अलवर लोकसभा सीट पर ग्यारह प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां महंत चांदनाथ के निधन के कारण सीट खाली हुई थी। उधर, विधायक कीर्ति कुमारी की मौत के कारण खाली हुई मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विवेक धाकड़ और भाजपा के शक्ति सिंह सहित चौदह प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular