Saturday, April 20, 2024
HomeबीकानेरBSNL : अब केबल टीवी के माध्यम से चलाओ हाईस्पीड नेट

BSNL : अब केबल टीवी के माध्यम से चलाओ हाईस्पीड नेट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। देश की सबसे बड़ी दूर संचार कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अब बीकानेर मे ऑप्टिकल फाईबर तकनीक के द्वारा घर-घर 100 एमबीपीएस स्पीड की इन्टरनेट सेवा केबल टीवी के द्वारा प्रदान करने के लिए अनुबंध किया है।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक ओ. पी. गुप्ता ने सोमवार को यहां शगुन पैलेस में इस सेवा का उद्घाटन किया। मैसर्स कृष्णा केबल द्वारा उपलब्ध केबल टीवी नेटवर्क का उपयोग लेते हुए बीएसएनएल के इंटरनेट कनेक्शन को अपने फाइबर एवं उपकरणों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचा जाएगा तथा उनका रख रखाव भी करना होगा। इस सेवा का मुख्य आकर्षण इसके शुरुआती फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 एवं फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 1277 प्लान है। फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 प्लान में उपभोक्ताओं को 777 रुपए में 50 एमबीपीएस स्पीड पर 500 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा।

मुख्य महाप्रबंधक ने गुप्ता ने उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में बीकानेर जिले में बीएसएनएल की आगामी दो-तीन महिनों में सेवाओं के विस्तार के बारे में बताया। इसके तहत बीकानेर जिले के सभी एक्सचेंज नई तकनीकी एनजीएन (न्यू जनरेशन नेटवर्क) में बदले जाएंगे। इसका लाभ सभी लैंडलाईन एवं ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को होगा। इसके अतिरिक्त बीकानेर शहर में सभी 67 साईटों पर 2जी एवं 3जी के उपकरण बदलकर जेडटीई के अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण लगाए जाएंगे, जो कि शहर के मोबाइल उपभोक्ताओं को ज्यादा स्पीड पर डाउनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की अधिक जनसंख्या वाले 71 गाँवों-कस्बों में 3जी की सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुख्य महाप्रबंधक गुप्ता ने ब्रॉडबैंड के 99/199/299/491 प्लान के बारे में भी बताया। इसमें असीमित काँल एवं डाटा रुपये 99/199/299/491 प्रतिमाह पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल सेवाओं में अन्य प्राईवेट सेवा प्रदाताओं की तुलना में 429/485/666 रुपये के सस्ते प्लान अनलिमिटेड काँल एवं डाटा के साथ क्रमश: 81/90/129 दिनों तक के लिए मान्य होंगे।

सेवा के उद्घाटन मौके पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीकानेर ओ. पी. खत्री, एल. एन. शर्मा, श्रीकृष्णा केबल के रवि पारीक, मुकेश पुरोहित आदि ने नई तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

46 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात का राजफाश

कार्यभार संभालते ही आईजी ने कहा- अपराधियों में रहेगा खौफ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular