Tuesday, April 23, 2024
Homeराजस्थानबॉर्डर के पास पहली दफा होगा हिंदू महासंगम

बॉर्डर के पास पहली दफा होगा हिंदू महासंगम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। हिन्दू नव संवत्सर (18 मार्च) को इस बार समूचे देश और विभिन्न राज्यों में ही नहीं, बल्कि बॉर्डर एरिया में भी हिन्दू महासभा, महासंगम, धर्मयात्राओं के आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस ) का हिंदू महासंगम होने जा रहा है। नव संवत्सर 18 मार्च को होने वाले इस महासंगम में प्रदेश के लगभग 21 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

यह पहला मौका होगा जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से इतने बड़े स्तर पर नव संवत्सर पर आयोजन कराया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सतर्कता भी बढ़ा दी है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के मुताबिक महासंगम को लेकर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिंया पूर तरह सतर्क है। महासंगम स्थल पर पुलिस के एक हजार जवान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के आधा दर्जन अधिकारी तैनात किए जाएंगे। सीमा के निकट होने के कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिहाज से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। शनिवार से ही पुलिसकर्मी पोकरण में तय स्थानों तैनातगी कर दी गई है।

संघ के मीडिया प्रभारी लालू सिंह सोढ़ा के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा हिंदू महासंगम हो रहा है। महासंगम में सेवानिवृत मेजर जनरल जी. डी. बख्शी होंगे तथा संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेश चन्द्र बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। गौरतलब है कि नव संवत्सर के मौके पर रविवार को प्रदेश के अनेक जिलों और तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और हिन्दू जागरण मंच की ओर से विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके मद्देनजर समूचे प्रदेश में कानून और व्यवस्था के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी कलक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को आयोजनों के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular