Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानभाजपा सांसद और पूर्व मंत्री मंच पर भिड़े, देख लेने की धमकियां...

भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री मंच पर भिड़े, देख लेने की धमकियां भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी करीब छह महीने दूर है, लेकिन प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के तेवर अभी से तीखे होने लगे है। विकास के मुद्दे को लेकर रविवार (27 मई) को सीकर में भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक आपस में भिड़ गए। नौबत तू-तू, मैं-मैं पर आ गई। करीब सात-आठ मिनट तक दोनों नेता एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते रहे। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी यह देखकर अचंभित रह गए।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने स्मृति वन में बायो टॉयलेट के उद्घाटन समारोह में दोनों नेताओं को आमंत्रित किया था। वाकये की शुरुआत तब हुई जब पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक ने स्मृति वन के विकास में अपने योगदान की चर्चा की और उसका श्रेय खुद लिया। इतना तक मामला सामान्य रहा लेकिन जब उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद सुमेधानंद ने स्मृति वन के विकास में एक भी पैसा खर्च नहीं किया है, इसलिए पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च करें। ये सुनते ही भाजपा सांसद सुमेधानंद उखड़ गए और पूर्व मंत्री को बजट बनाकर देने की चुनौती देने लगे। इसके बाद दोनों तरफ से मंच पर ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा। तकरार बढ़ जाने पर पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक नगर परिषद के सभापति जीवन खान के साथ नाराज होकर समारोह से निकल गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular